Success Story: आज के समय में मोबाइल जिंदगी की बुनियादी जरूरत बन गया है. सोशल मीडिया मोबाइल का एक बड़ा टूल किट है जिसमें हर कोई घूमता रहता है. मोबाइल से दूरी बनाना मुश्किल काम है.
कई बार मोबाइल और सोशल मीडिया सफलता की बाधा बन जाते हैं. कई लोग मेहनत करने के लिए मोबाइल से दूरी भी बना लेते हैं. ऐसा ही उदाहरण एक लड़की ने पेश किया है. नेहा ब्याडवाल ने पढ़ाई के लिए तीन साल तक मोबाइल नहीं छुआ.
नेहा ने अपनी मेहनत के दम पर पहले एसएससी एग्जाम पास किया. फिर यूपीएससी भी क्लियर किया. नेहा 24 साल की उम्र में आईएएस बन गईं. आइए नेहा ब्याडवाल के बारे में जानते हैं.
कौन हैं नेहा ब्याडवाल?
नेहा ब्याडवाल राजस्थान के जयपुर में पैदा हुईं थीं लेकिन छत्तीसगढ़ में पली-बढ़ी. नेहा के पिता श्रवण कुमार इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में अधिकारी हैं. नेहा की शुरुआती पढ़ाई जयपुर में ही हुई. बाद में वो भोपाल के किड्जी हाई स्कूल में चली गईं. पिता की सरकारी नौकरी की वजह से नेहा की पढ़ाई अलग-अलग स्कूलों में हुई.
नेहा ने डीपीएस कोरबा, डीपीएस बिलासपुर और डीबी गर्ल्स कॉलेज रायपुर में भी पढ़ाई की. नेहा यूनिवर्सिटी की टॉपर भी रहीं. नेहा अपने पिता से काफी इंस्पायर थीं. नेहा ने अपने पिता को देखकर ही आईएएस बनने का सपना देखा.
मोबाइल से दूरी
कॉलेज पूरा करने के बाद नेहा ब्याडवाल ने सिविल सर्विसेज एग्जाम की तैयारी शुरू कर दी. यूपीएससी इंडिया के सबसे कठिन एग्जाम में से एक है. हर किसी को इसमें सफलता नहीं मिलती है. नेहा के साथ भी ऐसा हुआ. नेहा को पहले प्रयास में सफलता नहीं मिली.
पहले प्रयास में यूपीएससी क्रैक न करने के बाद नेहा ने एक बड़ा फैसला लिया. नेहा ने तैयारी के लिए मोबाइल से दूरी बना ली. नेहा को ये समझ में आ गया था कि मोबाइल और सोशल मीडिया की वजह से वो अच्छे से पढ़ाई नहीं कर पा रही हैं. इसलिए वो तीन साल तक मोबाइल से दूर रहीं.
SSC में सफलता
नेहा ब्याडवाल ने यूपीएससी की तीन साल की तैयारी करने के दौरान मोबाइल छुआ भी नहीं. नेहा तैयारी में इतना डूब गईं कि फैमिली और रिश्तेदारों से भी दूरी बना ली. हालांकि, इसके बाद के दो प्रयासों में भी नेहा को सफलता नहीं मिली.
तैयारी के बीच में नेहा ने एसएससी का भी एग्जाम दिया. नेहा ने एक बार नहीं कई बार इस एग्जाम को क्लियर किया लेकिन उन्होंने सरकारी नौकरी नहीं ली. नेहा ब्याडवाल किसी भी हालत में आईएएस अफसर बनना चाहती थीं. नेहा को तीन बार यूपीएससी एग्जाम में सफलता नहीं मिली लेकिन नेहा ने हार नहीं मानी.
टारगेट कंप्लीट
कई बार फेल होने के बाद नेहा ब्याडवाल को आखिरकार चौथी बार सफलता मिल ही गई. नेहा को चार साल की मेहनत का फल मिल गया. साल 2021 में नेहा ने चौथे प्रयास में यूपीएससी क्रैक कर ही लिया.
नेहा ब्याडवाल 24 साल की उम्र में ही आईएएस बन गईं. नेहा के यूपीएससी सिविल सर्विसेज एग्जाम में कुल 960 नंबर आए थे. नेहा को इंटरव्यू में 151 मार्क्स मिले. आईएएस बनने के बाद नेहा के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स बढ़ गए. नेहा सोशल मीडिया पर यूपीएससी की तैयारी के टिप्स देती हैं.