Gold ATM: अब एटीएम से निकलेंगे सोने-चांदी के सिक्के, 24x7 सेवा उपलब्ध

दीपक भाई चौकसी ने बताया, 'यह मशीन बहुत ही इजी और फ्रेंड्ली है. ग्राहक इसमें अपना मोबाइल नंबर डालकर और पेमेंट करके सिक्के निकाल सकते हैं.'

Gold ATM Machine
gnttv.com
  • सूरत ,
  • 28 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST

सूरत के ज्वेलरी कारोबारी दीपक भाई चौकसी ने अपने शोरूम में एक अनोखी एटीएम मशीन लगाई है, जिससे ग्राहक सोने और चांदी के सिक्के निकाल सकते हैं. यह मशीन गुजरात में अपनी तरह की पहली है और इसे हैदराबाद की गोल्ड सिक्का कंपनी ने बनाया है. 

कैसे काम करती है यह मशीन?
यह एटीएम मशीन इंटरनेशनल रेट से जुड़ी हुई है और हर मिनट पर रेट का डिफरेंस इसमें मेंशन होता है. ग्राहक डेबिट, क्रेडिट और यूपीआई के माध्यम से सोने-चांदी के सिक्के खरीद सकते हैं. दीपक भाई चौकसी ने बताया, 'यह मशीन बहुत ही इजी और फ्रेंड्ली है. ग्राहक इसमें अपना मोबाइल नंबर डालकर और पेमेंट करके सिक्के निकाल सकते हैं.'

सुरक्षा और सुविधा
इस मशीन का वजन करीब 500 किलो है और इसे एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए क्रेन का इस्तेमाल करना होगा. यह मशीन 24x7 सेवा प्रदान करती है, जिससे ग्राहक कभी भी सोने-चांदी के सिक्के निकाल सकते हैं. दीपक भाई ने बताया, 'हम इस मशीन को एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और मंदिरों पर भी लगाने की योजना बना रहे हैं.'

ग्राहकों की प्रतिक्रिया
ग्राहकों को यह नई सुविधा बहुत पसंद आ रही है. एक ग्राहक ने कहा, 'यह नया एक्सपीरियंस है. हमने मशीन से पैसे निकालते देखा है, लेकिन सोने-चांदी के सिक्के निकालना एक नया अनुभव है.' हालांकि यह मशीन अभी सूरत के एक शोरूम में नजर आ रही है, लेकिन जल्द ही इसे गुजरात के अन्य शहरों और एयरपोर्ट्स पर भी लगाने की योजना है. इससे ग्राहक अपनी मर्जी और बजट के मुताबिक सोने-चांदी के सिक्कों की खरीदारी कर सकेंगे. 

(संजय सिंह राठौड़ की रिपोर्ट)

 

Read more!

RECOMMENDED