गुजरात में सूरत ग्रामीण के पलसाना क्षेत्र में रहने वाली एक बेटी की बहादुरी के बड़े-बड़े पुलिस अधिकारी भी मुरीद हो गए हैं. उन्होंने इस बेटी के घर जाकर उसे 10 हज़ार का इनाम दिया है. क्योंकि यह बहादुर बेटी अपने घर में घुसे चोर-लुटेरों से अकेले भिड़ गई और उन्हें घर से खदेड़ दिया.
घर में घुसे चोरों से भिड़ी बहादुर बेटी
30 मार्च की रात को करीबन 1.30 बजे तीन लोग रिया स्वायी के घर में चोरी और लूटपाट के इरादे से घुसे थे. उस वक्त रिया घर में पढ़ाई कर रही थीं. रिया को चोरों के घर में घुसने की जैसे ही भनक लगी वह अलर्ट हो गईं.
पर चोर-लुटेरों से घबराने के बजाय रिया उनसे भिड़ गईं. रिया ने बहादुरी से उनका सामना किया. चोरों के पास हथियार भी थे और हाथापाई में रिया के हाथ में चाकू लग गया. पर वह पीछे नहीं हटीं. इतने में घर के अन्य लोग भी जग गए थे और मजबूरन चोरों खाली हाथ जान बचाकर भागना पड़ा.
आईजी और एसपी ने किया सम्मानित
रिया की इस बहादुरी के बारे में जब सूरत रेंज आईजी राजकुमार पांडियन और जिले की एसपी उषा राडा को पता चला तो वे उनके घर पहुंचे. पुलिस अधिकारियों ने रिया के परिवार वालों और पड़ोसियों के सामने उन्हें बहादुरी का प्रमाणपत्र और दस हज़ार रुपए का इनाम दिया.
रिया स्वायी ने पुलिस से मिले सम्मान पर खुशी व्यक्त की और कहा कि लड़कियों को आत्म रक्षा के लिए सेल्फ डिफेंस के गुर सीखने चाहिएं. जिससे कभी ऐसे हालात का सामान करना पड़े तो वे अपना बचाव कर सकें.
(संजय सिंह राठौर की रिपोर्ट)