Surat: बारातियों को नहीं मिला भरपेट खाना तो कैंसिल हो गई शादी, फिर पुलिस ने किया ये काम और खुश हो गया कपल

Marriage in Police Station: गुजरात के सूरत में शादी में खाना कम होने पर दूल्हा पक्ष नाराज हो गया और बारात लेकर वापस घर लौट गया. इसके बाद दुल्हन अपनी फैमिली के साथ थाने गई और अपना दर्द सुनाया. पुलिस ने दुल्हन की मदद का भरोसा दिलाया और दूल्हे के घर पहुंच गई. पुलिस ने घरवालों को समझाया. लेकिन वो नहीं माने. इसके बाद पुलिस दूल्हे को लेकर थाने गई और शादी करा दी.

Marriage in Police Station
gnttv.com
  • सूरत,
  • 04 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST

गुजरात के सूरत में एक अनोखा मामला सामने आया है. वराछा थाना इलाक में एक शादी में खाना कम पड़ गया तो बारात वापस लौट गई. दुल्हन पक्ष को कुछ समझ नहीं आया, उसने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने लड़के के घर गई और समझाया. लेकिन दूल्हे के माता-पिता नहीं माने. इसके बाद पुलिस ने थाने में शादी कराई. चलिए पूरी कहानी बताते हैं.

शादी में आया नया मोड़-
यह मामला सूरत के वराछा पुलिस थाना इलाके के श्रीलक्ष्मी नारायण हॉल में शादी का है. शादी में दूल्हा और दुल्हन के परिजन और नाते-रिश्तेदार मौजूद थे. हर कोई खुश नजर आ रहा था. खाने का कार्यक्रम शुरू हुआ. सबलोग खाना खाने लगे. लेकिन सभी बाराती खाना नहीं खाए पाए और भोजन खत्म हो गया. इसको लेकर दूल्हा और दुल्हन पक्ष में कहासुनी हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि दूल्हा पक्ष ने शादी से इनकार कर दिया और बारात लौट गई.

दुल्हन पहुंच गई थाने-
जब बारात वापस लौट गई तो दुल्हन अपनी फैमिली के साथ थाने पहुंच गई. पूरा परिवार वराछा पुलिस स्टेशन पहुंचा और अपनी आपबीती बताई. पुलिस ने दुल्हन का दर्द सुना तो मदद करने का भरोसा दिया. इसके बाद पुलिस दूल्हे के घर गई और समझान की कोशिश की. किसी तरह से दूल्हा शादी के लिए तैयार हुआ. लेकिन दूल्हे के माता-पिता किसी भी कीमत पर शादी नहीं करना चाहते थे.

पुलिस ने थाने में कराई शादी-
पुलिस माता-पिता की नाराजगी दूर नहीं कर पाई. लेकिन दूल्हा तैयार था, इसलिए पुलिस दूल्हे को लेकर थाने गई. दुल्हन पक्ष को भी थाने बुलाया गया. इसके बाद पुलिस स्टेशन में दोनों की शादी कराई गई. दूल्हा-दुल्हन ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाया. इसके बाद थाने से ही दोनों की विदाई की गई.
 
बिहार के रहने वाले है दूल्हा और दुल्हन-
लड़के का नाम राहुल महतो है. जबकि दुल्हन का नाम अंजली कुमारी है. दोनों बिहार के रहने वाले हैं. दोनों परिवार ने सामाजिक रीति रिवाज से शादी तय की थी. शादी की तारीख 2 फरवरी तय की गई थी. दूल्हा बारात लेकर पहुंचा था. लेकिन खाना कम होने की वजह से दूल्हा पक्ष नाराज हो गया और बारात लौट गई.

लड़की ने पुलिस को बताया कि वह शादी करना चाहती है और उससे शादी करने के लिए लड़का भी तैयार है. लेकिन लड़के के घरवाले बारातियों के लिए खाना घट जाने की वजह से शादी नहीं होने दे रहे हैं. लड़की की बात सुनकर वराछा थाना पुलिस लड़के के हरी धाम सोसाइटी में स्थित घर पर पहुंची और लड़के के घरवालों को समझाया. लेकिन घरवाले तैयार नहीं हुए. इसके बाद पुलिस लड़के को लेकर थाने गई और शादी करा दी.

(संजय सिंह राठौड़ की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें:


 

 

Read more!

RECOMMENDED