जो काम हमारे यहां बुआ-दादी मुफ्त में करती हैं, उसके लाखों रुपए लेती है यह महिला  

टेलर ए. हम्फ्री ने पिछले साल 100 से ज्यादा बच्चों के नाम रखने में माता-पिता की मदद की थी. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2015 से की है.

Taylor A. Humphrey
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:08 PM IST
  • पिछले साल रख चुकी हैं 100 बच्चों के नाम 
  • 2015 से कर रही हैं नाम रखने का काम 

हमारे यहां बच्चे का नाम रखने के लिए अक्सर दादी-बुआ को बुलाया जाता है. या घर का कोई भी बड़ा या मां-बाप होने वाले बच्चे का नाम पहले से सोचकर रखते हैं. हालांकि, अब बच्चों का नाम रखने के लिए अलग अलग ट्रेंड्स चल चुके हैं. जैसे फ़िल्मी सितारे अक्सर अपने बच्चों के नाम मां-बाप के नाम को जोड़कर बनाकर रख देते हैं. लेकिन एक ऐसी भी महिला है जो बच्चे के नाम को रखने के लिए लाखों रुपये लेती है.  जी हां, 33 साल की टेलर ए. हम्फ्री (Taylor A. Humphrey) अभी तक कई बच्चों के नाम रख चुकी हैं. 

पिछले साल रख चुकी हैं 100 बच्चों के नाम 

आपको बता दें, हम्फ्री न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं. उन्होंने पिछले साल 100 से ज्यादा बच्चों के नाम रखने में माता-पिता की मदद की थी.  टेलर ए. हम्फ्री का कहना है कि बच्चों का नामकरण करना लोगों को काफी आसान लग सकता है, लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है.

कैसे रखती हैं वे नाम?

दरअसल, वे करीब 1 लाख रुपये केवल बच्चों के नामों की बीस्पोक लिस्ट बनाने के लिए लेती हैं. जिसमें  माता-पिता को एक प्रश्नावली दी जाती है. उसमें कई सारे नाम लिखे होते हैं.  जबकि फाइनल नाम के लिए प्रति प्रोफ़ाइल के हिसाब से वे करीब 7 लाख 63 हजार रुपये लेती हैं. 

2015 से कर रही हैं नाम रखने का काम 

दरअसल, टेलर ए. हम्फ्री एक पेशेवर बेबी नेमर हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2015 से की है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल का नाम  "व्हाट्स इन ए बेबी नेम" रखा है. 

हम्फ्री को अपने काम से बहुत प्यार है. जब सही नाम खोजने की बात आती है, तो हम्फ्री का कहना है कि उनका मानना ​​​​है कि सभी माता-पिता पहले से ही जानते हैं कि क्या चुनना है, लेकिन कभी-कभी उन्हें थोड़ी मदद की ज़रूरत होती है. मैं उनकी बस इसी में मदद करती हूं. वे कहती हैं, “मेरा काम केवल काम नहीं है. बल्कि नाम रखने के लिए माता-पिता और बच्चे से इमोशनल, स्पिरिचुअल और फिजिकली जुड़ना पड़ता है.

वे कहती हैं कि किसी अच्छे नाम का मतलब केवल नाम रख देना नहीं होता है. इसके  लिए जरूरी होता है कि वो बच्चे की पर्सनालिटी और उसपर सूट करना चाहिए.


 

Read more!

RECOMMENDED