ऑस्ट्रेलिया में एक स्कूल टीचर में खुद को बिल्ली की तरह प्रेजेंट करती है. वो बच्चों को मिस पर.. बोलने के लिए मजबूर करती है और स्टूडेंट के न सुनने पर गुर्राती हैं. मामला मार्सडेन हाई स्कूल का है जोकि ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में है. इस स्कूल में करीब 3500 से ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं लेकिन पेरेंट्स अब इस स्कूल में अपने बच्चों को भेजने से घबरा रहे हैं.
बिल्ली की तरह बर्ताव करती है टीचर
बच्चों का कहना है कि उनकी टीचर बिल्ली की तरह बर्ताव करती हैं. वह बच्चों के हाथों को बिल्ली की तरह चाटती हैं और नाराज होने पर उन्हें फुफकारती हैं. सिर पर बिल्ली के कानों वाला हेयर बैंड लगाती हैं. पेरेंट्स टीचर के अजीब बर्ताव से परेशान हैं और चाहते हैं कि उन्हें स्कूल से निकाल दिया जाए. इस बाबत पेरेंट्स ने स्कूल प्रिंसिपल से शिकायत भी की है.
टीचर की हरकतों से पेरेंट्स परेशान
एक स्टूडेंट के रिश्तेदार ने कहा, "यह बेहद निराशाजनक है कि जिस मेन स्ट्रीम स्कूल में हम अपने बच्चों को हर दिन भेज रहे हैं, वहां टीचर इस तरह की चीजें कर रहे हैं. मैं ऐसे टीचर चाहता हूं जिन पर भरोसा किया जा सके. वे हमारे बच्चों को सिखा सकें कि उन्हें जीवन में क्या चाहिए और वे ऐसे इंसान बनें जिसका वे आदर कर सकें, न कि उन्हें बिल्ली और कुत्ता बनने के लिए प्रेरित करें."
सोशल मीडिया पर लोगों ने उठाए सवाल
टीचर की इन हरकतों ने सोशल मीडिया यूजर्स हैरान कर दिया है. जहां कुछ ने स्टूडेंट को पढ़ाए जाने के तरीके पर सवाल उठाया तो, वहीं किसी ने इस महिला को मानसिक तौर पर बीमार बताया. एक यूजर ने कहा, "आप इस तरह की बातें नहीं बना सकते, यह अजीब लगता है. अगर ये सच है, तो यह निश्चित रूप से बच्चों पर इसका गलत असर पड़ सकता है.'' एक यूजर ने लिखा, अगर मेरा बच्चा इस तरह के स्कूल में पढ़ता तो शायद मैं उसे स्कूल ही जाने नहीं देता. हालांकि क्वींसलैंड स्कूल ने टीचर की तरफ से पेरेंट्स से माफी मांगी है.