Viral Video: शख्स ने एक सांस में पूरी बोतल शराब पी, पैसों के लिए लगाई थी शर्त.. रकम जान पर पड़ी भारी.. स्टंट में हुई मौत

लोग सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए अनोखे-अनोखे स्टंट करते हैं. लेकिन एक ऐसे ही स्टंट ने सोशल मीडिया इन्फ्यूइंसर की जान ले ली. उसने एक सांस में शराब की बोतल खत्म करने की शर्त लगाई हुई थी. जिसके बाद उसकी तबियत खराब हुई और मौत हो गई.

Thai Influencer
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:22 PM IST

कई दोस्त एक साथ बैठे थे. उसी दौरान शर्त लगाई गई कि कौन शराब की पूरी बोतल एक सांस में खत्म कर सकता है. उन्हीं दोस्तों में से एक उस शर्त को कबूल किया. जिसके बाद उसने एक सांस में शराब की पूरी बोतल खत्म कर दी.

क्या है पूरा मामला
सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा देने वाले एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो थाईलैंड के रहने वाले 21 साल के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर थानकरन कांती का है. जिसमें वह शराब पीते हुए दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि एक चैलेंज को पूरा करने के लिए उन्होंने व्हिस्की की पूरी बोतल गटक ली. 

उन्होंने जोश-जोश में पूरी बोतल शराब तो पी ली. लेकिन उसके बाद जो हुआ, उसे देख लोगों ने ऐसा करने से कान पकड़ लिए. दरअसल ये चैलेंज उनकी जान पर बन आया.

क्यों उड़े लोगों के होश
इस चुनौती को पूरा करने के बाद थानकरन की हालत बिगड़ गई और वह बीमार दिखने लगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें उल्टी भी हुई थी. इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई.

कौन है थानकरन कांती
रिपोर्ट्स के मुताबिक, थानकरन कांती थाईलैंड में माला बेचने का काम करते थे. वह अपने रैप सॉन्ग के जरिए सोशल मीडिया पर फेमस हुए थे. जानकारी के मुताबिक, थानकरन को 350 मिलीलीटर व्हिस्की की पूरी बोतल को खत्म करना था. चैलेंज जीतने पर उन्हें शराब पीने के लिए 30 हजार थाई बाथ यानी 75 हजार भारतीय रुपये मिलने थे.

क्या हुआ थानकरन कांती के साथ
सोशल मीडिया पर हड़कंप मचाने वाले इस वीडियो में दिखाया गया है कि थानकरन कांती चैलेंज को पूरा करने के लिए सीधे बोतल से शराब पीते हैं. उनके आसपास इकट्ठी भीड़ उन्हें चीयर करते हुए दिख रही है. हालांकि, चैलेंज पूरा करने के कुछ ही देर बाद उनकी तबीयत खराब होने लगती है. जिसे साफ-साफ देखा जा सकता है. 

शराब पीने के बाद थानकरन असहज महसूस करते दिखाई दे रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि जैसे उनका सिर घूम रहा है. हालांकि मौके पर मौजूद लोग उन्हें उकसाने की कोशिश करते हैं. लेकिन वो आनाकानी करते दिखाई दे रहे हैं. कुछ रिपोर्ट्स में तो ये भी कहा जा रहा है कि उन्होंने शराब की एक बोतल खत्म करने के बाद दूसरी बोतल भी पूरी पी ली थी.

 

Read more!

RECOMMENDED