वैसे तो सभी लड़कियां सुंदर ही होती हैं. लेकिन अगर मेकअप कर लिया जाए तो खूबसूरती में चार चांद लग जाता है. इसके लिए लड़कियां खूब सारे पैसे भी खर्च कर देती हैं. मगर कई बार महंगे प्रोडक् लेने के बाद भी धोखा मिल जाता है. पैसों की तो छोड़िए... नकली प्रोडक्ट की वजह से अच्छा खासा चेहरा खराब हो जाता है. लेकिव दुश्वारी ये है कि इन नकली प्रोडक्ट को पहचाना कैसे जाए. ऐसे में हम आपके लिए इसका सॉल्यूशन लेकर आए हैं.
Jefree Star Lipstick के प्रोडक्ट्स में गोल्डन स्टार्स बने होते हैं. नकली Packaging में वो स्टार ज़्यादा डार्क होते हैं.
Colorpop Ultra Matte Lip के नकली प्रोडक्ट्स के सारे शब्द मल्टीकलर्ड होते हैं.
असली Mac Lipstick Thick होती है, जबकि नकली लंबी और चौड़ी होती है.
असली Mac Brush Stick पतली और लंबी होती है, जबकि नकली बहुत मोटी होती है.
असली ब्रांड के Eyeshadow के shades पर उनका नाम लिखा होता.
Maybelline ब्रांड भी इस डुप्लीकेसी का शिकार है. नकली Maybelline में लिखावट में फ़र्क़ है. इसलिए कोई भी प्रोडक्ट लेने से पहले अच्छे से चेक करना बहुत ज़रूरी है.
. Maybelline Colosal Kajal लेने से पहले इसके कैप पर ध्यान दीजिए. नकली पैकेजिंग का कैप फ़्लैट होता है.
Boi-Oil की Packaging में Oil की Drop, नकली वाले में बहुत हल्की होती है,
जबकि असली Packaging में डार्क होती है.