Machete Barber: चाकू और हथौड़ी लेकर बाल काटता है नैरोबी का यह नाई, अनोखे ढंग के लिए सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

मार्टिन का जन्म रवांडा में हुआ और नैरोबी मेें एक प्रवासी हेयर स्टाइलिस्ट के तौर पर अपनी पहचान बनाना उनके लिए आसान नहीं था. लेकिन मार्टिन ने अपने अनोखे अंदाज़ ने न सिर्फ अपने लिए एक पहचान बनाई है, बल्कि वह सोशल मीडिया पर उभरती हुई सनसनी भी बन गए हैं.

Safari Martin
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST
  • नैरोबी के हेयर स्टाइलिस्ट हैं सफारी मार्टिन
  • बाबा ग्रैमी अवॉर्ड्स में जीत चुके हैं अवॉर्ड

अगर आपका नाई वॉटर स्प्रे, कंघी और एक छोटी सी कैंची के बजाय एक चाकू और एक हथौड़ी लेकर आपके बाल काटने लगे तो आप क्या करेंगे? हो सकता है कि आप डर जाएं या सैलून से ही भाग खड़े हों. लेकिन नैरोबी के एक प्रवासी नाई सफारी मार्टिन ने अपने इसी अनोखे हेयरकटिंग स्टाइल से एक नई पहचान बना ली है. 

साल 2019 में एक सामान्य नाई के रूप में शुरुआत करने वाले सफारी ने जल्द ही अपने अनकन्वेंशनल टूल्स और क्रिएटिविटी से सबका ध्यान खींचा. आइए जानते हैं कि सफारी ने पारंपरिक 'अफ्रीकी तरीके' से बाल काटकर कैसे इंटरनेट पर सनसनी मचाई. 

अनोखे औजारों का उपयोग
सफारी मार्टिन अपने क्लाइंट्स को साफ-सुथरा हेयरकट देने के लिए विभिन्न अनोखे औजारों का उपयोग करते हैं. वह बड़े चाकू, कुदाल और स्लैशर जैसे हथियारों का इस्तेमाल करते हैं. वह ऐसा महज़ सोशल मीडिया पर लोकप्रियता हासिल करने के लिए नहीं करते बल्कि यह बाल काटने का पारंपरिक अफ्रीकी तरीका है. 

डीडब्ल्यू के साथ खास बातचीत में सफारी कहते हैं, "मैं अपने रेसा का उपयोग करके फाइन नो हेयरलाइन बनाता हूं और फिर अफ्रीकन चाकू का उपयोग करके हेयरलाइन को हाथों से बनाता हूं." 

सुरक्षा के साथ करते हैं स्टाइलिंग
सफारी के इन खतरनाक औजारों के बावजूद वह अपने क्लाइंट्स की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हैं. सफारी के अनुसार उनके अनोखे औजारों ने उन्हें अन्य नाइयों से अलग पहचान दिलाई है. एक क्लाइंट ने सफारी के तरीकों के बारे में कहा, "मुझे उनका शेविंग स्टाइल बहुत पसंद है क्योंकि यह अलग है और वह बहुत आत्मविश्वास से भरे होते हैं." 

खास अंदाज को मिली ग्लोबल पहचान
सफारी मार्टिन ने 2023 में नैरोबी में बसने के बाद सोशल मीडिया पर तेजी से पहचान बनाई. इसी के बलबूते उन्होंने 2023 बाबा ग्रैमी अवार्ड्स में कंटेंट क्रिएटर ऑफ द ईयर का खिताब जीता. उन्होंने बताया, "पहली बार मैंने एक पूरा हेयरकट ट्राई किया और वीडियो पोस्ट किया. एक महीने से भी कम समय में मेरे फॉलोअर्स 2000 से बढ़कर 180,000 हो गए. (अवॉर्ड जीतना) कुछ ऐसा था जिसकी मैंने कभी उम्मीद नहीं की थी. यह मेरे लिए जीवन बदलने वाला अनुभव था." 

सफारी मार्टिन का मानना है कि हेयरकटिंग सिर्फ एक नौकरी नहीं बल्कि यह एक अनुभव है जो एक हेयर स्टाइलिस्ट अपने ग्राहकों को देता है. उन्होंने इस बारे में कहा, "सबसे बड़ा सबक जो मैंने इस ग्रूमिंग इंडस्ट्री में सीखा है, वह यह है कि यह सिर्फ एक रस्म नहीं है बल्कि यह अनुभव है जो हम किसी को देते हैं." 

Read more!

RECOMMENDED