Mumbai Bird Park: परिंदों के लिए स्वर्ग जैसा है मुंबई का यह बर्ड पार्क, इंसानों को मिलता है पक्षियों संग खेलने का मौका... खाने-पीने से लेकर देखरेख के ऐसे हैं इंतज़ाम

Mumbai Bird Park: मुंबई में खुला यह नया बर्ड पार्क न सिर्फ परिंदों को एक प्राकृतिक माहौल दे रहा है, बल्कि इंसानों को भी उनसे घुलने मिलने का मौका मिल रहा है.

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:11 AM IST
  • पार्क में 500 से ज्यादा प्रजातियों के पंछी मौजूद
  • इंसानों के लिए परिंदों के बारे में सीखने का है केंद्र

मुंबई में एक अनोखा बर्ड पार्क बनाया गया है जहां पंछियों की देखभाल के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. यह कोई चिड़ियाघर नहीं है जहां पंछियों को पिंजरों में कैद करके रखा जाता हो, बल्कि एक ऐसी जगह है जहां पंछी इंसानों के साथ बेहद घुले-मिले नजर आते हैं. इंसान उनका वैसे ही खयाल रखते हैं जैसे बच्चों का खयाल रखा जाता है. प्यार की भाषा समझने वाले पंछियों के लिए बना यह खास ठिकाना कैसा है, आइए जानते हैं.

पंछियों की देखभाल
इस बर्ड पार्क में पंछियों की खास तरीके से देखभाल और हिफाजत की जा रही है. देखभाल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि परिंदों को छोटे-छोटे पिंजरों में कैद नहीं रखा जाता. वे खुली हवा में उड़ने के लिए आज़ाद भी होते हैं. ऐसे में लोगों को परिंदों के साथ विचरण करने का मौका मिलता है. 

बात जब इन परिंदों की हिफाज़त की आती है तो गर्मी के मौसम में यह जगह पंछियों के लिए जन्नत से कम नहीं है. यहां उन्हें भरपूर दाना पानी मिलता है. एक ओर जहां हमारे शहर आधुनिकीकरण की दौर में रहने लायक नहीं रह गए हैं, वहीं ये बर्ड हाउस इन परिंदों के लिए एक बेहतरीन आशियाना बन गया है. 

प्राकृतिक माहौल 
इस बर्ड पार्क को हर मौसम में परिंदों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. सर्दी हो या गर्मी या फिर बरसात, हर मौसम में बसावट के लिए यहां पर बेहतरीन इंतजाम है. इस बर्ड पार्क का मकसद है कि यहां परिंदे अपने प्राकृतिक आवास जैसा महसूस करें. 
 

बर्ड पार्क के वाइस प्रेसिडेंट आनंद लमधाड़े

बर्ड पार्क के वाइस प्रेसिडेंट आनंद लमधाड़े कहते हैं, "यह पूरा एक इंटरप्रिटेशन सेंटर है. इस बर्ड पार्क को प्रकृति के अनुसार ऐसे डिजाइन किया गया है कि कोई भी मौसम हो, इन पक्षियों को कोई परेशानी नहीं होगी. बारिश में बड़े पेड़ों में कहां छुपना है, बारिश से कैसे बचना है... यह नैचुरली खुद को उस हिसाब से बचा लेते हैं." 

मुंबई में है यह बर्ड पार्क 
यह बर्ड पार्क मुंबई में मौजूद है. यहां तकरीबन 60-70 देशी-विदेशी प्रजातियों के 500 पंछी मौजूद हैं. इनकी भाषा लोग भले ही ना समझ सकें लेकिन इनकी जरूरतों से तो वे वाकिफ होते ही हैं. इन परिंदों की देखरेख के लिए बर्ड पार्क में जिन लोगों को तैनात किया गया है, उन्हें 'बर्ड फ्रेंड' कहा जाता है. 

बर्ड्स फ्रेंड्स इनकी फीडिंग करने और इन्हें पानी देने से लेकर हर तरह से इनका ख्याल रखते हैं. इन परिंदों को संतुलित डाइट दी जाती है. जरूरत के अनुसार पानी पिलाया जाता है. पिंजरों में पानी डालकर इन्हें नहलाया भी जाता है ताकि ये तरावट महसूस कर सकें. 

परिंदों से घुल-मिल रहे हैं बच्चे 
हर दिन इन परिंदों को देखने बहुत से लोग बर्ड पार्क में आते हैं. खासतौर से बच्चों को यहां पंछियों के बारे में तफसील से बताया जाता है ताकि वे इनके बारे में जानें और इनकी भलाई के लिए काम करें. बर्ड पार्क के अपने नियम कायदे भी हैं ताकि पंछियों को किसी से डर भय का एहसास ना हो. मायानगरी मुंबई में पंछियों की यह हरी-भरी अनोखी दुनिया देश के दूसरे शहरों के लिए भी मिसाल है. 
 

नन्हे बच्चों को भी परिंदों से घुलने-मिलने का मौका मिल रहा है.

समाज के लिए संदेश 
खासतौर से विकास के दौर में जब शहरों में बाग बगीचों की कमी होती जा रही है, तब पंछियों के लिए हर शहर में ऐसे बर्ड पार्क का निर्माण लाजमी है ताकि माहौल इनसे गुलजार रहे. इसलिए यह भी कहा जाता है कि लोगों को अपने घरों के बाहर परिंदों के लिए खाने की चीजें और पीने का पानी जरूर रखना चाहिए क्योंकि यह बेजुबां भी हमारे समाज का हिस्सा हैं और इनका भी जीवन उतना ही जरूरी है जितना इंसानों का. 

Read more!

RECOMMENDED