Unique Marriage: गर्मी का सितम जोरों पर, लेकिन निकालनी थी लड़के की बारात.. फिर जो इस परिवार ने किया उससे हर कोई कर रहा तारीफ

फंक्शन का लुत्फ हर कोई लेना चाहता है. लेकिन इस सड़ी गर्मी में कोई कैसे बाहर निकले. इस समस्या का हल इंदौर के एक परिवार ने निकाला, जब बारातियों के सिर पर ही टेंट लगा कर बारात निकाली.

Representative Image
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST

गर्मी का आलम इतना है कि लोग घर से बाहर निकलने से पहले 4 बार सोचते हैं. अभी तो केवल इस मौसम का आगाज़ ही है और लोगों के घर में एसी चालू हो चुके हैं. ऐसे में लोग गर्मी से बचने के लिए किसी फंक्शन या इवेंट में जाने से भी खुद को बचा रहे हैं. लेकिन इंदौर में एक ऐसी शादी आयोजित की गई जहां बारातियों को गर्मी के राहत देने के लिए उनके लिए खास इंतेज़ाम किए गए.

टेंट के साथ बढ़ी बारात
दरअसल इंदौर के खजराना क्षेत्र में एक ऐसी बारात का आयोजन किया गया, जहां बारात में शामिल लोगों को धूप से बचाने के लिए उनके पर हमेशा टेंट रखा गया. असल में बारात में शरीक होने वाले लोग खुद को काफी अच्छी तरह से तैयार करते हैं. ऐसे में वह काफी मोटे या भारी कपड़े भी पहन लेते हैं. लेकिन वह कपड़े इस सड़ी गर्मी में उनका पसीना निकालने से नहीं चूकते.

इसलिए बारात का आरोजन इस तरह किया गया कि जैसे-जैसे बारात आगे बढ़े. उनके सिर पर हमेशा टेंट रहे, जिससे वह गर्मी से खुद को बचा सकें. बाराती भी इस आयोजन से काफी खुश नज़र आए. और वह टेंट के नीचे धूम-धाम से नाचते-गाते बारात से साथ चले.

चारों ओर हो रही वाह-वाह
आम तौर पर इस तरह की बारात को देखना लगभग मुश्किल ही है. साथ ही मेहमानों के लिए यह विशेष प्रबंधन इस बारात को ओर खास बना देता है. जिस-जिस ने इस बारात को देखा. उसने इसका वीडियो बना लिया और अब यह खास बारात का वीडियो चारों ओर वायरल हो चुका है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि बारातियों के ऊपर बड़े कपड़े का एक तंबू छांव की तरह तना हुआ है. जिसे टेंटकर्मियों की मदद से धीरे-धीरे आगे बढ़ाया जा रहा है. बाराती इस छांव में मस्ती के साथ नाचते-गाते चलते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस परिवार द्वारा की गई इस पहल की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. 

-धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट

 

Read more!

RECOMMENDED