हर इंसान की जिंदगी में शादी सबसे अहम दिन होता है. इसके लिए लोग कई दिनों तक, बल्कि महीनों तक तैयारियां करते हैं. कई लोगों का सपना होता है कि वह अपनी शादी के दिन सबसे खूबसूरत दिखें और अच्छे कपड़े पहनें. जिसके लिए वह महीनों तक शॉपिंग करते हैं. लेकिन कैसा लगेगा अगर हम आपको बताएं कि कई लोग निर्वस्त्र रहकर शादी करना पसंद करते हैं. और इसके लिए होड़ भी लगा रहे हैं?
जमैका की अनोखी न्यूड वेडिंग
जमैका में 'न्यूड वेडिंग' का सिलसिला दो दशक पहले 2001 में शुरू हुआ था. इसके बाद 2003 में वैलेंटाइन डे के मौके पर जमैका के रनवे बे में हीडोनिज्म-3 रिजॉर्ट में यह शादी हुई जहां दूल्हा-दुल्हन से लेकर मेहमानों तक ने कपड़े नहीं पहने. शादी का यह फंक्शन लगभग एक घंटे तक चला. इस शादी में फ्लोरिडा के यूनिवर्सल लाइफ चर्च के रेवरेंड फ्रैंक सर्वासियो ने विवाह की रस्में करवाईं.
ये शादी समारोह न केवल एक दिन आयोजित किया गया, बल्कि लगातार तीन दिनों तक 29 जोड़ों की शादी का यह कार्यक्रम चला. इसके बाद 2013 में भी नौ प्रेमी जोड़ों ने निर्वस्त्र रहकर शादी की. इस कार्यक्रम में 10 जोड़े शामिल होने वाले थे लेकिन अमेरिका के एक युगल ने कार्यक्रम से पीछे हटने का फैसला ले लिया था.
न्यूड विवाह क्या होता है
न्यूड विवाह यानी ऐसी शादी जहां जोड़े या मेहमान निर्वस्त्र होकर शादी में शामिल होते हैं. निर्वस्त्र रहना पसंद करने वाले कुछ खास कल्ट इस तरह शादी करते हैं. कुछ नया अनुभव करने की चाह रखने वाले लोग भी नेकेड शादी करते हैं. साल 2013 में हीडोनिज्म-2 में निर्वस्त्र होकर शादी रचाने वाली मिली सैलेस ने फॉक्स न्यूज से बातचीत में कहा था, "यह खूबसूरत था. यह परियों की एक कहानी जैसा था."
जमैका के न्यूड बीच पर है रिजॉर्ट
साल 2003 का यह कार्यक्रम जमैका के रनवे बे, सेंट ऐन में मौजूद हीडोनिज्म-3 रिज़ॉर्ट में हुआ था. उस समय इस शादी ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. हालांकि 2013 में यह रिजॉर्ट बंद हो गया है और हीडोनिज्म-2 में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होने लगे. यह रिजॉर्ट जमैका के नौ न्यूड बीच (Nude Beaches) में से एक पर मौजूद है.