लोग प्यार के लिए क्या कुछ नहीं करते और इसके लिए वो किसी भी हद तक जा सकते हैं. लेकिन अमेरिका के रहने वाले इस शख्स को बस कुछ इंच ही तय करने पड़े. अमेरिका के इस शख्स ने अपनी हाइट बढ़वाने के लिए एक दर्दनाक सर्जरी करवाई. मूसा गिब्सन की हाइट 5 फीट 5 इंच थी जिसके कारण वो हर समय असुरक्षित महसूस करते थे. उन्होंने दवाओं से लेकर 'आध्यात्मिक उपचारक' तक सब कुछ करने की कोशिश लेकिन कुछ काम नहीं आया. वह भी अपने साथियों की तरह गर्लफ्रेंड के साथ डेट पर जाना चाहता था. शख्स ने सर्जरी करवाकर दोनों पैरों को 5 इंच बढ़वाया.
लड़की नहीं दे रही थी भाव
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका का 41 वर्षीय मूसा गिब्सन इन दिनों काफी चर्चा में है. मूसा ने बताया कि वो हाइट कम होने की वजह से शर्मिंदगी महसूस करता था. यहां तक कि इसी वजह से उसकी प्रेमिका भी उसे छोड़कर चली गई. दूसरी लड़कियां उसे भाव नहीं देती थीं इसलिए उसे खुद से नफरत होने लगी थी. उसका आत्मविश्वास खत्म हो गया था. मैं अपने जूतों में कपड़ा आदि लगा के भी रखता था ताकि ऊंचा दिख सकूं लेकिन वह भी काम नहीं आया. मूसा ने पैसे जुटाने के लिए दिन रात मेहनत की.
कितना हुआ खर्च
पहली बार 2016 में सर्जरी हुई, जिससे ऊंचाई 3 इंच बढ़ गई. यानी अब लंबाई 5 फुट 8 इंच हो गई. इससे मूसा काफी खुश हुआ. वह और लंबा होना चाहता था. इस साल मार्च में उसने दूसरी सर्जरी करवाई, जिस पर 98,000 और खर्च किए. अब उसे उम्मीद है कि हाइट 2 इंच और बढ़ जाएगी. दोनों सर्जरी की कुल लागत लगभग 1.65 लाख डॉलर (1.35 करोड़ रुपये) थी. पहली सर्जरी में 61.48 लाख रुपये का खर्च आया.
बहुत दर्दनाक होती है सर्जरी
डॉक्टरों के मुताबिक, यह सर्जरी इतनी दर्दनाक होती है कि इसमें टिबिया और फिबुला की हड्डियों को तोड़ दिया जाता और उनमें चुंबकीय प्रवाह पैदा किया जाता है. फिर लंबे अंग लाकर पेंच से कसा जाता है. इसके बाद सर्जरी होने के बाद भी आपको काफी ध्यान रखना पड़ता है. इस ठीक करने में महीनों लग जाते हैं. जब तक पैरों में नए टिशूज नहीं बन जाते, यह समस्या बनी रहती है. डॉक्टरों ने बताया कि यदि वह ऊंचाई बढ़ाने वाले उपकरण का सही ढंग से उपयोग करता है, तो 5 फुट 10 इंच का हो जाएगा. गिब्सन ने कहा, अब मुझे महिलाओं से बात करने में झिझक महसूस नहीं होती. मेरी प्रेमिका मेरे पास लौट आई है. मैंने भी शॉर्ट्स पहनना और पूरे शरीर की तस्वीरें लेना शुरू कर दिया, जो मैं पहले नहीं कर पाता था.