यूट्यूब और गूगल पर कंटेंट की भरमार है. एंटरटेंनिंग से लेकर गेमिंग तक और फैशन से लेकर मेकअप तक हर तरह के वीडियो आपको यहां देखने के लिए मिल जाएंगे. शायद इसी वजह से यूट्यूबर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है. बहुत से लोगों ने इस पर अच्छी कमाई होते देख इसे फुल टाइम प्रोफेशन के तौर पर ज्वाइन कर लिया है. हालांकि किसी भी यूट्यूब चैनल को स्थापित होने में एक से दो साल का समय लगता है. इसी के बाद आपकी कमाई भी बढ़ती है. लाखों-करोड़ों की इनकम होने की वजह से यह कमाई का अच्छा जरिया बन गया है. आज हम इन्हीं में से कुछ पॉपुलर यूट्यूबर्स और उनकी कमाई के बारे में करेंगे.
गौरव चौधरी
यूट्यूब पर टेक्निकल गुरुजी के नाम से फेमस यूट्यूब चैनल यूट्यूबर गौरव चौधरी का है. इस चैनल के जरिये वह मोबाइल रिव्यू समेत टेक्नोलॉजी से जुड़ी तमाम अहम जानकारियां अपने यूजर्स को देते हैं. फिलहाल उनके चैनल पर 22 मिलियन (2.2 करोड़) सब्सक्राइबर हैं. वहीं गौरव चौधरी के नाम से उनके दूसरे यू-ट्यूब चैनल पर 50 लाख सब्सक्राइबर हैं. यू-ट्यूब चैनल के माध्यम से उनकी हर महीने की कमाई डेढ़ से 2 करोड़ रुपये हो जाती है.
अमित भड़ाना
27 साल के अमित भड़ाना यू-ट्यूब पर अपनी कॉमेडी विडियोज को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं. Amit Bhadana नाम से शुरू किए गए उनके यू-ट्यूब चैनल पर करीब 2.39 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. 2021 के आंकड़ों के अनुसार उनकी नेटवर्थ करीब 47 करोड़ रुपये है. मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले अमित ने लॉ की पढ़ाई की है. पहले अमित शौक में डबमैश वीडियो बनाते थे लेकिन बाद में उन्हें इसका चस्का लग गया और उन्होंने चैनल खोल लिया.
निशा मधुलिका
मूल रूप से यूपी की रहने वाली निशा मधुलिका इंडियन शेफ, रेस्टोरेंट कंसल्टेंट और यूट्यूबर हैं. 62 वर्षीय निशा मधुलिका के यूट्यूब चैनल पर 1.25 करोड़ सब्सक्राइबर हैं. उनकी कुल संपत्ति 33 करोड़ रुपये है. साल 2014 में निशा ने टॉप यूट्यूब शेफ का अवॉर्ड जीता था.
अजय नागर
अजय नागर यूट्यूब पर कैरी मिनाटी के नाम से जाने जाते हैं और मूल रूप से फरीदाबाद के रहने वाले हैं. उनके चैनल पर 3.5 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं. महज 22 साल की उम्र में अजय के पास करीब 30 करोड़ की नेटवर्थ है. अजय कॉमेडी, रैप और गेमिंग को लेकर वीडियो बनाते हैं. उनकी सटायर पैरोडी काफी अच्छी होती है.
आशीष चंचलानी
28 साल के आशीष चंचलानी की कुल संपत्ति करीब 30 करोड़ रुपये है. यू-ट्यूब पर उनका आशीष चंचलानी वाइन्स के नाम से यूट्यूब चैनल है, जिस पर करीब 27.8 मिलियन फॉलोवर्स हैं. पहले आशीष फिल्मों का रिव्यू करते थे.