दो बहनों को एक-दूसरे से हुआ प्यार, 4 साल से थी लिव-इन में, एक लड़के की एंट्री से मचा बवाल, जानिए पूरा मामला

दो फुफेरी बहनों को आपस में हो गया. दोनों दिल्ली में चार साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थीं. एक बहन को लड़के से प्यार हो गया. इसके बाद दूसरी बहन पुलिस थाने पहुंच गई है.

Two Cousin Fell in Love (Photo Credit: Getty)
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 07 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST
  • दो बहनों को आपस में प्यार हो गया
  • दिल्ली में लिव-इन में रह रही थीं बहनें

उत्तर-प्रदेश के बरेली से एक अजब-गजब का मामला आया है. बरेली की रहने वाली दो बहनों को आपस में प्यार हो गया. दोनों ने एक-दूसरे के साथ पति-पत्नी की तरह रहने का वादा किया था. 

दोनों बहनें एक-दूसरे के साथ लिव-इन में रह रही थीं. अब दोनों बहनों में एक लड़के की वजह से नौबत मारपीट तक पहुंच गई है. मामला पुलिस थाने तक पहुंच गया है. इस मामले में पुलिस अभी तक कुछ नहीं कह रही है.

बहनों में प्यार
ये मामला उत्तर प्रदेश के बरेली का है. दो फुफेरी बहनें एक-दूसरे के प्यार में पड़ गई. एक लड़की उत्तर प्रदेश की बरेली की रहने वाली है. वहीं दूसरी फुफेरी बहन दिल्ली की रहने वाली है. दिशा और रौशनी (बदला नाम) जिन्होंने न सिर्फ साथ जीने का वादा किया, बल्कि एक-दूजे के हो जाने का इरादा भी किया. 

दिल्ली की रहने वाली दिशा और रौशनी दोनों एक-दूसरे के साथ पिछले 4 सालों से रह रही थीं. दोनों ने ये तय किया था कि वे किसी लड़के से शादी नहीं करेंगी और पति-पत्नी की तरह साथ रहेंगी. अब दिशा ने रौशनी का दिल तोड़ दिया है. वो किसी अन्य लड़के से प्यार करने लगी है और उसे छोड़कर दिल्ली से बरेली चली आई. अब सोनी ने पुलिस अधिकारियों से शिकायत की है. फिलहाल पुलिस अभी कुछ भी नहीं बोल रही है.

4 सालों से दोनों रह रही थीं साथ
रौशनी नई दिल्ली के सरिता विहार की रहने वाली है जबकि दिशा बरेली के सिरोही की रहने वाली है. रौशनी आज बरेली पहुंची जहां एसएसपी ऑफिस में वह फूट-फूट कर रोने लगी. रौशनी ने बताया कि दिशा उसकी बुआ की लड़की है. वह दिल्ली में मेरे पास आकर एक ही कमरे में रहने लगी. हम दोनों मेहनत-मजदूरी करके एक ही कमरे में रहते थे.य पिछले 4 सालों से दोनों साथ रह रहे थे.

हुई जमकर मारपीट
रौशनी ने बताया कि दिशा ने अपने माता-पिता के इलाज के नाम पर 4 सालों में थोड़ा-थोड़ा करके कुल 3 लाख रुपए ले लिए. जब मैंने पैसे मांगे तो उसने मेरे साथ गाली-गलौज और मारपीट की. बीती 9 मार्च को दिशा मेरी गैर-मौजूदगी में दिल्ली से मेरे दो मोबाइल, दो सोने की अंगूठियां, दो जोड़ी सोने के कुंडल और सभी जरूरी कागजात लेकर बरेली चली गई. 

27 मार्च को रौशनी बरेली पहुंची. उसने दिशा से अपने पैसों की मांग की तो उसने मारपीट करके भगा दिया. 4 अप्रैल की रात करीब 10 बजे थाना भमोरा बुलाकर दिशा, उसके पापा और भाई ने मिलकर थाने के बाहर रौशनी को जमकर पीटा और जान से मारने की धमकी दी.

पुलिस से शिकायत
रौशनी का आरोप है कि उसने थाने में शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. उसने आरोप लगाया है कि अब दिशा किसी लड़के को चाहती है इसलिए उसने उससे दूरी बना ली है. रौशनी ने एसएसपी ऑफिस में जाकर मामले की लिखित शिकायत दी और कार्रवाई की मांग की है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इस मामले में दिशा की व्हाट्सएप चैट भी सामने आई है. इसमें उसने रौशनी को धमकी दी है कि अगर वह उसका पीछा नहीं छोड़ेगी तो जान से हाथ धो बैठेगी. इस चैट में कहा गया है "तू अगर मेरे गांव आई तो तुझे मरवा दूंगी. सतीश से तेरे ऊपर चाकू से हमला करवाऊंगी'.

कृष्ण गोपाल राज की स्टोरी.

Read more!

RECOMMENDED