क्या है सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा 'Ugly-Cute' क्ले फिल्टर, लोग क्यों बता रहे हैं इसे एक तरह की थेरेपी

ट्रेवल व्लॉग में इस फिल्टर का ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है. एक क्ले-स्टाइल ट्रेवल व्लॉग को चीन के जियाहोंगशु पर लगभग 13,400 लाइक मिले हैं. जियाहोंगशु इंस्टाग्राम जैसा ही ऐप है.

Ugly Cute filter (Photo/Social Media)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2024,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST
  • सोशल मीडिया पर इस फिल्टर का है प्रभाव
  • फिल्टर है थेरेपी जैसा 

सोशल मीडिया पर आए दिन नए-नए ट्रेंड वायरल होते रहते हैं.  अब इसी कड़ी में एक और ट्रेंड वायरल हो रहा है, इसे अग्ली क्यूट क्ले फिल्टर कहा जा रहा है. चीन के सोशल मीडिया पर इस ट्रेंड ने तूफान ला दिया है. ये तस्वीरों को "बदसूरत और क्यूट" मिट्टी की इमेज में बदल देता है. ये तस्वीरें वालेस और ग्रोमिट या शॉन द शीप जैसी स्टॉप-मोशन एनीमेशन फिल्मों के कैरेक्टर की याद दिलाती हैं. फोटो एडिटिंग ऐप रेमिनी ने इस फिल्टर को लॉन्च किया है. 

सोशल मीडिया पर इस फिल्टर का प्रभाव

रेमिनी का क्ले फिल्टर काफी पॉपुलर हो गया है. इससे ये ऐप 30 अप्रैल से 6 मई तक लगभग 400,000 लोगों ने डाउनलोड किया है. ये फ्री ऐप रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गया है. ट्रेवल व्लॉग में इस फिल्टर का ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है. उदाहरण के लिए, एक क्ले-स्टाइल ट्रेवल व्लॉग को चीन के जियाहोंगशु पर लगभग 13,400 लाइक मिले हैं. जियाहोंगशु इंस्टाग्राम जैसा ही ऐप है. 

एआई-पावर्ड क्ले फिल्टर कैसे काम करता है?

दरअसल, रेमिनी के फिल्टर की सफलता उसकी सिंपल तस्वीरों में ही है. क्यूट और अगली तस्वीरों में बदलने वाला ये ऐप इसलिए ही पसंद किया  जा रहा है. फिल्टर चेहरे के फीचर्स को बनाए रखता है लेकिन उन्हें ज्यादा रंगीन बना देता है, जिससे तस्वीरें और भी मनोरंजक लगने लगती है. जियाहोंगशु पर एक यूजर ने किया, "इस फिल्टर ने मेरी खराब तस्वीरों को भी अच्छा बना दिया है.” एक और यूजर ने लिखा, “इस फिल्टर का उपयोग करना एक खोजने को खोलने जैसा है.” 

बता दें, कई लोगों ने अपनी यात्रा की तस्वीरें पोस्ट करने के लिए फिल्टर का उपयोग किया है. इसकी अनूठी शैली की वजह से लोगों का ध्यान इसपर जा रहा है और वे इसे पसंद कर रहे हैं. जियाहोंगशू पर क्ले फिल्टर से जुड़े सभी हैशटैग खूब वायरल हो रहे हैं. #रेमिनी के 30,000 से ज्यादा पोस्ट हैं और इन्हें 10 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है.

फिल्टर है थेरेपी जैसा 

बीजिंग के सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ फाइनेंस एंड इकोनॉमिक्स में मनोविज्ञान के एक एसोसिएट प्रोफेसर डू डोंगहुई कहते हैं, "दरअसल, लोग सिंपल चीजें ही पसंद करते हैं. लोग अब चाहते हैं कि वे हंसी-मजाक वाले फिल्टर्स इस्तेमाल करें. फिल्टर का मेडिकल इफेक्ट भी होता है. क्ले फिल्टर के प्रति जनता की राय है कि इससे उन्हें खुशी मिलती है.”

साइकोथेरेपिस्ट वांग हुईकिउ ने बताया कि क्ले के फिल्टर के रंग सादगी की भावना दिखाते हैं. जो लोगों को उनके तेज गति वाले जीवन में शांति जैसा देता है. 

 

Read more!

RECOMMENDED