ब्रिटेन के ब्लैकपूल का लोकप्रिय बीच एंकरशोल्म जल्द ही लुप्त होने की कगार पर है. वजह से Coastal Erosion. ये बीच बेहद ही खूबसूरत हैं और इसलिए इसे बचाने के लिए सरकार पूरी कोशिश भी कर रही है. इस Coastal Erosion को रोकने के लिए ब्रिटेन की सरकार ने £30 मिलियन (करीब 315 करोड़ रुपये) की योजना शुरू की है, जिससे इस बीच को भविष्य की पीढ़ियों के लिए सुरक्षित रखा जा सके.
ब्रिटेन सरकार ने इस बीच को बचाने के लिए शुरू की योजना
एंकरशोल्म बीच ब्लैकपूल के मशहूर पियर से करीब चार मील उत्तर में स्थित है और यह क्षेत्रीय लोगों और पर्यटकों के लिए दशकों से आकर्षण का केंद्र रहा है. अब समुद्री लहरों और तेज हवाओं के कारण यह समुद्र तट लगातार गायब हो रहा है. इसे रोकने के लिए एनवायरमेंट एजेंसी की तरफ से अनुदान दिया गया है, जिसके तहत समुद्र किनारे ‘रॉक ग्रोयन्स’ लगाए जाएंगे. ये लकड़ी और पत्थर से बनी लंबी संरचनाएं होती हैं जो समुद्र तट से पानी की ओर जाती हैं और रेत तथा तलछट को बहने से रोकती हैं.
2028 तक ये बीच रहेगा बंद
स्थानीय मीडिया The Gazette के अनुसार, यह निर्माण इस साल के आखिर तक शुरू हो सकता है और 2028 तक जारी रहेगा. इस दौरान बीच बंद रहेगा. यानी आप घूमने के लिए यहां नहीं जा पाएंगे. पर्यटकों को इससे थोड़ी निराशा हो सकती है. इस योजना के तहत 3 किलोमीटर लंबी रॉकी ग्रोयन्स बनाई जाएंगी, जिसके लिए समुद्री लाइसेंस (Marine Licence) की जरूरत होगी ताकि समुद्र में चलने वाले जहाज़ों को इसके बारे में चेतावनी दी जा सके.
पर्यटन इंडस्ट्री बूस्ट होगी
Anchorsholme बीच ब्लैकपूल के सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थलों में से रहा है, स्थानीय लोगों से लेकर टूरिस्ट्स तक यहां घूमने आते हैं. पिछले महीने ही ब्लैकपूल के एक और फेमस Pleasure Beach थीम पार्क ने घाटे की वजह से सी राइड बंद कर दी थी और कुछ स्टाफ की छंटनी भी की थी.
आर्थिक समस्याओं से जूझ रहा ब्लैकपूल
ब्लैकपूल में पर्यटकों की संख्या में धीरे-धीरे सुधार देखने को मिला है. 2023 में 2022 की तुलना में 12 लाख ज्यादा लोग इस शहर में घूमने आए. लेकिन इस पर्यटन विकास के बावजूद शहर सामाजिक और आर्थिक समस्याओं से जूझ रहा है. सरकार को उम्मीद है कि ये परियोजना न सिर्फ इस बीच को बचाएगी, बल्कि टूरिज्म और शहर की रौनक भी लौटाएगी.
यूके के सबसे गरीब इलाकों में से एक ब्लैकपूल
ब्लैकपूल को यूके के सबसे गरीब इलाकों में से एक माना जाता है. यहां की सड़कों पर बंद दुकानों और फास्ट फूड आउटलेट्स की भरमार दिखती है. यहां पुरुषों की औसत आयु सिर्फ 73.1 वर्ष है, जो पूरे इंग्लैंड के औसत से छह साल कम है और 2019 से डेढ़ साल कम. साथ ही, ब्लैकपूल में मृत्यु दर सबसे ज्यादा, देखरेख में बच्चों की संख्या सबसे अधिक, और बीमारियों के कारण बेरोजगार वर्कफोर्स का प्रतिशत भी पूरे इंग्लैंड में सबसे ज्यादा है.