कहते हैं कि सच्चा प्यार हर सरहद से ऊपर होता है और बड़ी से बड़ी मुश्किलें भी पार कर सकता है. आज ऐसी ही एक सच्ची लव स्टोरी के बारे में हम आपको बता रहे हैं जो अब शादी के मुकाम तक पहुंच गई है.
इसमें दूल्हा हिंदुस्तानी है और दुल्हन यूक्रेन से. यह कहानी है दिल्ली के रहने वाले अनुभव भसीन और यूक्रेन की रहने वाली एना होरोदेत्सका की. इस प्रेमी जोड़े की मुलाकात करीब 3 साल पहले 2019 में हुई थी. दोनों दोस्त बने और ये दोस्ती धीरे धीरे मोहब्बत में बदल गई.
भारत में कुछ दिन गुजारने के बाद एना यूक्रेन चली गईं. लेकिन इन दूरियों के बीच भी अनुभव और एना की मोहब्बत कम नहीं हुई.
रिश्ते के बीच खड़ी हो गई बम-बारूद की दीवार:
अनुभव और एना शादी करने का मन बना चुके थे और एना भारत आने वाली थीं. लेकिन उसी वक्त यूक्रेन पर हमला हो गया. यूक्रेन पर बरसते बमों के बीच सब-कुछ मुश्किल हो गया था लेकिन, एना ने हार नहीं मानी.
वह कुछ दिनों तक कीव में एक बंकर में रहीं और फिर वहां से निकलकर पोलैंड पहुंची. आखिरकार उन्हें भारत पहुंचने में सफलता मिल गई.
एयरपोर्ट पर किया प्रपोज:
यूक्रेन के मुश्किल हालात से निकलकर जब एना भारत पहुंची तो अनुभव एअरपोर्ट पर ढोल नगाड़ों के साथ मौजूद थे. एना का स्वागत उन्होंने बिल्कुल हिंदुस्तानी अंदाज में किया. उनकी ये वीडियो वायरल हो गई. अब दोनों ने शादी के लिए कोर्ट में अपने कागज दाखिल कर दिए हैं और जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.
एना कीव से कुछ कपड़ों के साथ एक कॉफी मशीन के साथ भारत आई हैं और ये तोहफा एना को उनकी दादी की तरफ से वेडिंग गिफ्ट है.
(अनीषा माथुर की रिपोर्ट)