मध्यप्रदेश के नीमच जिले में एक पीड़ित युवा किसान ने जनसुनवाई में कलेक्टर से अनोखी गुहार लगाई है. उसने खेत पर जाने के लिए प्रशासन से हेलीकॉप्टर की मांग कर डाली.
दरअसल, सरजना गांव का युवा संदीप पाटीदार जनसुनवाई में यह गुहार लेकर आया था. उसका कहना है कि पिछले दस सालों से उसके खेत का रास्ता दबंगों ने बंद कर रखा है. वह खेती करने भी नहीं जा पाता है और काफी समय से उसका खेत खाली पड़ा है.
10 साल से ऐसा ही पड़ा है खेत
इसे लेकर संदीप पाटीदार कहते हैं, “मैं कोर्ट में इस मामले को लेकर गया था, लेकिन कोर्ट के ऑर्डर का पालन नहीं हो रहा है. पटवारी द्वारा रास्ता नहीं खुलवाया जा रहा है. मैंने कई बार मांग की है, करीब डेढ़ साल से मांग कर रहा हूं. प्रशासन मुझे हेलीकाप्टर दिलवा दे तो मैं अपनी फसल तक पहुंच सकूं, उसकी देखभाल कर सकूं. मेरे खेत पर जाने का कोई रास्ता नहीं हैं, विगत 10 वर्षो से मेरा खेत ऐसी ही पड़ा है.”
कोर्ट ने दिया था रास्ता खोलने का आदेश
बता दें, इससे पहले निचली अदालत से भी पारंपरिक पुराने रास्ते को खोलने का आदेश हुआ था. लेकिन तहसीलदार और पटवारी आदेश की पालना नहीं करवाते हैं और कागजी खानापूर्ति करके लौट जाते हैं. किसान का कहना है कि उसने प्रशासन से हेलीकॉप्टर की मांग की है. उसका कहना है कि रास्ता नहीं दिलवा सकते हैं तो हेलीकॉप्टर ही दिलवा दो.
इस मामले में कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने कहा कि किसान की मूल मांग खेत के रास्ते को लेकर है. विवाद न्यायालय में चल रहा है. इस पर स्टे लगा है, फिर भी रास्ते की समस्या हल करने का प्रयास करेंगे.
(आकाश चौहान की रिपोर्ट)