भोपाल में अनोखी चोरी! ट्रक ड्राइवर को पिलाई शराब, और चोर उड़ा ले गए 10 लाख की मैगी 

4 दिसंबर को ड्राइवर ने किसी और के फोन से शब्बीर को कॉल किया और बताया कि उसे और क्लीनर को अज्ञात व्यक्तियों ने शराब पिलाई और फिर कंटेनर चुरा लिया. यह घटना 28 नवंबर को शुरू हुई जब भोपाल निवासी कंटेनर मालिक शब्बीर ने अहमदाबाद से कटक (ओडिशा) के लिए अपने ट्रक में मैगी के पैकेट्स लोड किए. इस कंटेनर की कुल कीमत 10 लाख 71 हजार रुपये थी.

Maggi
gnttv.com
  • भोपाल,
  • 02 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST
  • सीसीटीवी फुटेज ने बढ़ाया रहस्य
  • चोर उड़ा ले गए 10 लाख की मैगी 

भोपाल, मध्य प्रदेश की राजधानी से चोरी का एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक कंटेनर से 10 लाख 71 हजार रुपये की मैगी के पैकेट्स चोरी कर लिए गए. इस अनोखी चोरी ने पुलिस और स्थानीय प्रशासन को चकित कर दिया है.

कहानी की शुरुआत
यह घटना 28 नवंबर को शुरू हुई जब भोपाल निवासी कंटेनर मालिक शब्बीर ने अहमदाबाद से कटक (ओडिशा) के लिए अपने ट्रक में मैगी के पैकेट्स लोड किए. इस कंटेनर की कुल कीमत 10 लाख 71 हजार रुपये थी. ट्रक भोपाल पहुंचने पर जब शब्बीर ने ड्राइवर से संपर्क करने की कोशिश की, तो उसका फोन बंद मिला.

4 दिसंबर को ड्राइवर ने किसी और के फोन से शब्बीर को कॉल किया और बताया कि उसे और क्लीनर को अज्ञात व्यक्तियों ने शराब पिलाई और फिर कंटेनर चुरा लिया.

कंटेनर की बरामदगी
छानबीन के दौरान पुलिस ने कंटेनर को भोपाल के कोलता इलाके में लावारिस हालत में पाया. शब्बीर ने डायल 100 पर कॉल करके पुलिस को मौके पर बुलाया. पुलिस की मौजूदगी में कंटेनर का दरवाजा खोला गया, लेकिन अंदर कुछ नहीं था. ट्रक में लोड की गई पूरी मैगी गायब थी, और कंटेनर का डीजल भी चोरी कर लिया गया था.

सीसीटीवी फुटेज ने बढ़ाया रहस्य
शब्बीर ने पुलिस को 11 मील पर बने टोल प्लाजा का सीसीटीवी फुटेज भी दिया है. फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कंटेनर के दरवाजे पर लॉक लगा हुआ था. लेकिन 5 किलोमीटर आगे जाने के बाद, कंटेनर लावारिस हालत में मिलता है और उसके अंदर से सारा सामान गायब हो चुका था.

ड्राइवर और क्लीनर पर शक?
चोरी के इस मामले ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. शब्बीर के मुताबिक, ड्राइवर उसके साथ केवल एक महीने पहले ही जुड़ा था. ड्राइवर और क्लीनर की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि वे वारदात के समय वहां मौजूद थे. पुलिस ने ड्राइवर और क्लीनर के बयान दर्ज कर लिए हैं और मामले में गहन जांच शुरू कर दी है.

पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने कंटेनर मालिक के बयान के आधार पर जांच तेज कर दी है. हालांकि, इस घटना में सबसे बड़ा सवाल यह है कि ट्रक से लाखों रुपये की मैगी आखिर कहां और कैसे गायब हुई? पुलिस को संदेह है कि इस चोरी को अंजाम देने वाले लोग पेशेवर हो सकते हैं.

चोरी का असामान्य पहलू
मैगी जैसी चीज की चोरी ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया है. आमतौर पर चोरी के मामलों में कीमती सामान, गाड़ियां या नकदी चोरी होती है, लेकिन यहां चोरी का निशाना बना लाखों की मैगी.

पुलिस का कहना है कि यह मामला जल्द ही सुलझा लिया जाएगा. वहीं, शब्बीर को उम्मीद है कि उसकी चोरी हुई मैगी बरामद होगी. इस अनोखी चोरी ने न केवल भोपाल बल्कि पूरे राज्य में चर्चा का विषय बना दिया है.

(रवीश पाल की रिपोर्ट)

 

Read more!

RECOMMENDED