हेलीकॉप्टर से दुल्हन को लेकर दूल्हा पहुंचा घर, अनोखी विदाई देखने के लिए उमड़ी भीड़

कुलदीप ने अपनी होने वाली दुल्हन किरण से वादा किया था कि वह उसे हेलीकॉप्टर में विदा कराकर लेकर जाएगा. कुलदीप ने यह वादा पूरा किया और फेरों के बाद अपनी नई नवेली दुल्हन को हेलीकॉप्टर से लेकर गया.

हेलीकॉप्टर में विदाई
gnttv.com
  • ,
  • 16 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST
  • दुल्हन से वादा किया था कि वह उसे हेलीकॉप्टर में विदा कराकर लेकर जाएगा.
  • यह विदाई पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही.

शौक बड़ी चीज है. लोग अपने शौक के लिए कुछ भी करते हैं. ऐसे लोग अपने शौक के लिए ना पैसों की परवाह करते हैं ना समाज की बातों की. ऐसे ही कुछ लोग अपने वादे को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. ऐसा ही कुछ एक दूल्हे ने किया जिसने दुल्हन से अपना वादा पूरा करने के लिए हेलीकॉप्टर ही ले लिया. इस दूल्हे ने जब अपना वादा पूरा किया तो उसकी दुल्हन की आंखों में खुशी के आंसू आ गए. इस अनोखी विदाई को देखने के लिए आदमपुर गांव में भीड़ जमा हो गई. यह शादी क्षेत्र में चर्च का विषय बनी हुई है।

कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अगर किसी काम को करने की ठान लें तो उसे पूरा करके ही दिखाते हैं. ऐसे में हरियाणा के रहने वाले वकील कुलदीप ने कर दिखाया है. हिसार के गंगवा गांव के एडवोकेट कुलदीप ने अपनी होने वाली दुल्हन से वादा किया था कि वह फेरों के बाद उसे हेलीकॉप्टर से लेकर जाएंगे.अपनी नई नवेली दुल्हन को हेलीकॉप्टर में अपने घर गंगवा ले जाने के अपने वादे को उन्होंने पूरा करके भी दिखाया है. जी हां, आमतौर पर दुल्हन की विदाई कार या डोली में होती है, पर ये दुल्हन हेलीकॉप्टर में विदा होकर आयी. 

हेलीकॉप्टर में हुई विदाई 

 कुलदीप ने अपनी होने वाली दुल्हन किरण से वादा किया था कि वह उसे हेलीकॉप्टर में विदा कराकर लेकर जाएगा. कुलदीप ने यह वादा पूरा किया और फेरों के बाद अपनी नई नवेली दुल्हन को हेलीकॉप्टर से लेकर गया. दूल्हे ने अपना वादा पूरा किया तो उसकी दुल्हन किरण की आंखों में खुशी के आंसू या गए. इस जोड़ी को देखने के लिए गांवल आदमपुर गांव में भीड़ जमा हो गई है. बेटी को हेलीकॉप्टर में विदा होते देख न सिर्फ दुल्हन के माता-पिता बल्कि उसके रिश्तेदार और गांव वाले भी बेहद खुश दिखे. यह विदाई पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही. कुलदीप आदमपुर की बिश्नोई धर्मशाला में सात फेरे लेने के बाद अपनी दुल्हन किरण को आदमपुर दड़ौली रोड स्थित मैदान से हेलीकॉप्टर में बैठा कर घर गया. इस दौरान गांव में हेलीकॉप्टर देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई.

हेलीकॉप्टर में विदाई

दुल्हन से किया था वादा

कुलदीप ने बताया कि उसने अपनी होने वाली दुल्हन से वादा किया था कि उसकी विदाई सबसे अलग हटकर होगी. इसी वादे के अनुसाार उसने यह करके दिखा दिखाया. कुलदीप की पत्नी ने कहा कि उसका सपना था कि उसकी विदाई हेलीकॉप्टर में होनी चाहिए तो मेरे सपने को पति ने पूरा किया. विदाई के बाद दूल्हा कुलदीप अपनी दुल्हन को उडऩ खटोले में बैठाकर गांव गंगवा में रामदेव मंदिर के पास मैदान में पहुंचा तो वहां भी ऐसा ही नजारा देने को मिला. कुलदीप जब अपने गांव पहुंचा तो वहां दूल्हन को देखने से ज्यादा उत्सुकता लोगों में हेलीकॉप्टर को देखने में रही. इस दौरान गांव के सभी लोग बेहद खुश नजर आए. यह शादी क्षेत्र में चर्च का विषय बनी हुई है. इलाके के पार्षद राजेश बगला ने कहा कि ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है पर कुलदीप ने शादी में हेलीकॉप्टर लाकर चार चांद लगा दिए. 

(रिपोर्ट-प्रवीन कुमार)

 

 

Read more!

RECOMMENDED