Viral Video: चीन का एक ऐसा चिड़ियाघर जहां कैद में इंसान और आजाद घूमते हैं जंगली जानवर!

चीन में है दुनिया का सबसे अनोखा चिड़ियाघर, जहां इंसान पिंजरों में कैद हैं और जानवर खुले में घूमते हैं. देखिए वायरल वीडियो.

China Zoo
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 3:18 PM IST
  • पिंजरे के आसपास घूमते हैं जंगली जानवर
  • लोगों ने दी मिली जुली प्रतिक्रिया

सोचकर देखिए आपको कैसा लगेगा अगर आप एक ऐसी जगह पहुंच जाए जहां आप कैद में बंद हों और आपके आसपास जंगली जानवरी घूम रहे हैं. ये सुनने में जितना डरावना लग रहा है अगर आंखों के सामने हो तो शायद किसी के भी पसीने छूट जाएं. लेकिन असलियत में ऐसा होता है. बड़े दुःख की बात है कि जानवरों को जू में पिंजरों में कैद करके रखा जाता है और पूरी दुनिया उन्हें देखने आती है. इनमें ज्यादातर शेर और बाघ जैसे जंगली जानवर होते हैं. वैसे इन जानवरों को स्वतंत्र रूप से जंगलों में घूमना पसंद होता है. लेकिन इंसान इन्हें अपने प्राकृतिक आवास से दूर कैद में रखता है.

पिंजरे के आसपास घूमते हैं जंगली जानवर
लेकिन चीन में एक ऐसा अनोखा चिड़ियाघर है जहां जानवर नहीं बल्कि इंसानों को पिंजरों में कैद करके रखा जाता है. चीन के चोंगकिंग शहर में लेहे लेडु वन्यजीव चिड़ियाघर (Lehe Ledu Wildlife Zoo) एक तरह से इस ट्रेडिशन से बिल्कुल अलग है. चीन के इस जू में जानवरों को स्वतंत्र रूप से घूमने की अनुमति है जबकि मनुष्य पिंजरे में बंद हैं. दर्शक यहां पर खुद को बंद करने के लिए पैसे देते हैं जबकि बाघ, शेर, भालू जैसे जंगली जानवर आपके पास खड़े होते हैं! इतना ही नहीं, कच्चे मांस के बड़े-बड़े टुकड़े ट्रक की सलाखों से बांध दिए जाते हैं ताकि जानवरों को और करीब लाया जा सके. भोजन के लालच में जानवर पिंजरे के पास आ जाते हैं और कभी-कभी तो पिंजरे के ऊपर भी चढ़ जाते हैं.

इस वीडियो को तंसु येन (Tansu YEĞEN) ने ट्विटर पर शेयर किया है और इसके कैप्शन में लिखा, "यह एक मानव चिड़ियाघर है जहां जानवर पिंजरों में खतरनाक इंसानों को देख सकते हैं."

लोगों ने दी मिली जुली प्रतिक्रिया
इस क्लिप को अब तक 8 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और 5000 से अधिक बार रीट्वीट किया गया है. एक यूजर ने लिखा, 'ऐसा हर जगह होना चाहिए. जानवरों को पिंजरे में क्यों रखा जाए." हालांकि, कुछ का कहना है कि यह सिर्फ एक बड़ा चिड़ियाघर है. एक अन्य यूजर ने लिखा, “यह सामान्य चिड़ियाघर से कैसे अलग है… लेकिन यह अभी भी केवल प्रिज़न है!" 
एक तीसरे ने कहा, "यह दिलचस्प है, लेकिन दिन के अंत में यह अभी भी जंगली जानवरों को उनके अपने घर से दूर लाकर दीवारों के पीछे कैद किया गया है."

Read more!

RECOMMENDED