Sorry Bubu Posters in Noida: नोएडा में अनजान आशिक ने लगा दिए सॉरी बूबू के पोस्टर, पुलिस की बढ़ीं तकलीफें, वायरल हो गई यह प्रेम कहानी!

सोशल मीडिया पर भी इन पोस्टरों के वीडियो तेजी से शेयर किए जा रहे हैं. और लोग पूछ रहे हैं कि आखिर 'बूबू' है कौन और यह माफीनामा किसके लिए है. ये पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, लेकिन पुलिस को भी एक्शन में आना पड़ा है.

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:58 PM IST

उत्तर प्रदेश में एक बेनाम आशिक के कारनामे ने जहां एक ओर पुलिस की नाक में दम कर दिया है, वहीं यह कई लोगों के लिए उत्सुकता और मनोरंजन  का कारण भी बन गया है. दरअसल नोएडा से लेकर मेरठ तक किसी आशिक ने कथित रूप से अपनी प्रेमिका से माफी मांगने के लिए 'सॉरी बूबू' (SORRY BUBU) के पोस्टर लगा दिए हैं.

ये पोस्टर लोगों का ध्यान तो अपनी ओर खींच ही रहे हैं, साथ ही तेजी से वायरल भी हो रहे हैं. नोएडा के सेक्टर 37 स्थित बॉटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास फुट ओवर ब्रिज पर लगे ऐसे ही इश्तेहारों ने रोज़ाना ऑफिस-कॉलेज जाने वालों का ध्यान अपनी ओर खींचा. 

एक्शन में आई पुलिस
सोशल मीडिया पर भी इन पोस्टरों के वीडियो तेजी से शेयर किए जा रहे हैं. और लोग पूछ रहे हैं कि आखिर 'बूबू' है कौन. पोस्टरों के बढ़ते प्रभाव के कारण नोएडा पुलिस ने इस पर संज्ञान लिया है. थाना सेक्टर  39 क्षेत्र में लगे इन पोस्टरों की जांच के लिए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं. अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही पोस्टर चिपकाने वाले व्यक्ति की पहचान कर ली जाएगी.
 

सोशल मीडिया पर क्या बोले लोग?
इन पोस्टरों को लेकर सोशल मीडिया पर लोग कई तरह के कयास लगा रहे हैं. कुछ इसे एक प्रेमी की माफी मान रहे हैं तो कुछ इसे मार्केटिंग स्टंट का हिस्सा बता रहे हैं. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इसके पीछे कौन है और इसके लगाने का मकसद क्या है.
 

ये पोस्टर नोएडा के अलावा मेरठ में भी देखे जा सकते हैं.

नोएडा ही नहीं, मेरठ में भी दिखे पोस्टर
बताया जा रहा है कि ये पोस्टर सिर्फ नोएडा ही नहीं बल्कि मेरठ में भी कई जगहों पर देखे गए हैं. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह कोई व्यक्तिगत मामला नहीं, बल्कि किसी बड़े स्तर पर किया गया प्रयास हो सकता है.

पुलिस जल्द ही मामले की पूरी सच्चाई सामने लाने की बात कह रही है. अब देखना यह होगा कि "बूबू" की यह मिस्ट्री कब तक सुलझती है और इसके पीछे कौन है. हालांकि अगर इसके पीछे कोई प्रेमी है तो अब उसे कम अज़ कम अपनी प्रेमिका से माफी मिल जानी चाहिए.

Read more!

RECOMMENDED