यूपी: पति की गुहार, पत्नी शाम को मांगती है शराब...इतनी महंगाई में रोज नहीं पिला सकता

यूपी के झांसी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक ने महिला थाने में आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र में अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत करते हुए कहा कि वह रोज शराब पीने की जिद करती है.

प्रतीकात्मक तस्वीर
gnttv.com
  • झांसी,
  • 22 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST
  • युवक ने पत्नी पर लगाया शराब पीने का आरोप
  • पति ने दर्ज कराई शिकायत

यूपी के झांसी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक ने महिला थाने में आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र में अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत करते हुए कहा कि वह रोज शराब पीने की जिद करती है. दोनों पक्ष की बात सुनकर महिला थाना प्रभारी ने किसी तरह दोनों पक्ष को समझाया और घर भेजा.

पत्नी करती है रोज शराब पीने की जिद
झांसी के महिला थाने में 19 अक्टूबर को परिवार परामर्श केन्द्र आयोजित हुआ, जिसमें 35 फाइलें लगी हुई थी. इन्हीं में जनपद में महानगर के वीरागना नगर में रहने वाला एक युवक भी आया. जिसका आरोप है कि उसकी पत्नी शराब पीने की आदी है. शाम होते ही वह शराब पीने लगती है. इतना ही नहीं उसे भी जबरदस्ती शराब पिलाकर नशे में कर देती है.

मंहगाई में रोज शराब नहीं पिला सकता
पति का आरोप है कि इस बढ़ती महंगाई वह रोज-रोज शराब नहीं पिला सकता है, लेकिन पत्नी शराब पीने के लिए जिद करती है. पति का कहना है कि उसने अपनी पत्नी को समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन वह समझने को तैयार नहीं रहती है. मजबूरन उसे यहां आना पड़ा है.

जब इस पूरे मामले में महिला थाना प्रभारी किरन रावत से फोन पर जानकारी ली गई तो उन्होंने ऐसा मामला आने से इंकार कर दिया. उनका कहना है कि परामर्श केन्द्र में परिवार जोड़ने का प्रयास किया जाता है. ऐसा मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है, फिर भी वह इसकी जानकारी जुटा रही हैं.

-प्रमोद कुमार की रिपोर्ट

 

Read more!

RECOMMENDED