Urban Company New Service: पार्टनर को देंगे प्रोफेशनल ट्रेंनिंग, Insta Maid करेंगे आपके घर की सफाई.. घंटे के हिसाब के करेंगी कमाई

अर्बन कंपनी ने शुरू की इंस्टा मेड की सर्विस. अब घरेलू सहायिका बन पार्टनर कर सकेंगे कमाई. मिलेगा प्रोफेशनल वर्कर का दर्जा.

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST

खाने-पीने की चीज़ हो या हो घर का सामान, लोगों को ऑनलाइन ऑर्डर करने की एक आदत सी हो गई है. और यह आदत खासतौर पर शहरों में और उससे भी खास कामकाजी लोगों में देखने को मिलती है. क्या करें वे वयस्त ही इतने रहते हैं कि सामान की खरीददारी के लिए समय नहीं निकल पाते हैं. तो वहीं लोगों में लेट नाइट वर्क करके खाना बनाने की हिम्मत ही कहां होती है, इसलिए ऑनलाइन डिलिवरी प्लेटफॉर्म मौजूद रहते हैं.

लेकिन एक चीज़ है जिसे करना तो खुद ही पड़ता है. वो है घर की साफ-सफाई, जैसे काम. इसके लिए कुछ लोग घरेलू सहायिका को रखते हैं. लेकिन वह भी मासिक तौर पर पैसे लेती है. अब अगर किसी दिन आप उसे मना कर दें कि मत आओ आज. लेकिन इस मामले में पैसे तो उसके तब भी बनते हैं.

ऐसे में अर्बन कंपनी एक खास सर्विस मार्केट में लेकर आई है. इसका नाम है इंस्टा मेड. यानि झटपट घरेलू सहायिका. इसमें इस मेड सर्विस के लिए आपसे पैसे महीने पर नहीं, बल्कि घंटे के हिसाब से लिए जाते हैं. साथ ही जब जरूरत हो तो सर्विस बुला लो. 15 मिनट में मेड आपके सामने होगी.

कितना फर्क है एक मेड और इंस्टा मेड में
मेड के लिए आप उसे किसी प्रकार का हेल्थ या एक्सीडेंटल इंश्यूरेंस नहीं देते हैं. पर अर्बन कंपनी अपने इस पार्टनर को देती है. साथ ही आपकी टिपिकल मेड महीने के हिसाब से पैसे लेती है. पर अर्बन मेड तो घंटे के हिसाब से चार्ज करती है. एक अर्बन मेड घंटे का 150-180 रुपए तक चार्ज करती है.  

दोनों के काम की बात करें तो नॉर्मल मेड एक प्रकार से अनस्किल्ड है. वहीं अर्बन मेड को आप स्किल्ड में काउंड करेंगे. क्योंकि वह कंपनी की तरफ से आती हैं, तो उन्हें ट्रेनिंग भी दी जाती है. एक प्रकार से वह प्रोफेशनल वर्कर बन जाती हैं.

कितनी कारगर है यह सर्विस
यह सर्विस फिलहाल अपने पायलट फेस में है. जिसको अभी केवल मुंबई में सीमित रखा गया है. सर्विस अगर सफल होती है तो इसका एक्सपेंशन किया जाएगा और अन्य शहरों में मुहैया करवाया जाएगा.

कंपनी का खास लिमिटेड ऑफर
कंपनी के लिमिटेड ऑफर के अनुसार यह सर्विस ग्राहकों को 49 रुपए प्रति घंटे की कीमत पर मिल रही है. लेकिन यह कीमत केवल लिमिटेड समय के लिए है. 

 

Read more!

RECOMMENDED