दिल हमेशा बच्चा रहता है. प्यार की कोई उम्र नहीं होती है. मोहब्बत किसी भी उम्र में हो सकता है. उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक ऐसा ही वाक्या हुआ, जहां 51 साल की एक महिला को 18 साल के लड़के से प्यार हो गया. पुलिस ने दोनों को समझा बुझाकर घरवालों के हवाले कर दिया. महिला के 4 बच्चे हैं. महिला की बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है.
51 की गर्लफ्रेंड, 18 का आशिक-
ये अजब प्रेम की गजब कहानी उत्तर प्रदेश के कानपुर की है. इस शहर के भीतरगांव इलाके में 51 साल की महिला को 18 साल के युवक से प्यार हो गया. जब इनके प्यार की भनक घरवालों को लगी तो हंगामा खड़ा हो गया. घरवालों ने इसका विरोध किया. इसके बावजूद दोनों का मिलना-जुलना जारी रहा. एक दिन ये प्रेमी जोड़ा मौका पाकर फरार हो गया.
साथ रहने की जिद पर अड़ा प्रेमी जोड़ा-
जब इस प्रेमी जोड़े के फरार होने की खबर महिला की बेटी को लगी तो वो अपनी मां को खोजने लगी. इसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू की तो पता चला कि दोनों लड़के के घर में हैं. पुलिस दोनों को थाने लेकर गई और दोनों के घरवालों को भी बुलाया. पुलिस स्टेशन में दोनों पक्षों में बातचीत हुई. लेकिन ये प्रेमी जोड़ा साथ रहने पर अड़ा रहा. प्रेमी-प्रेमिका को समझाने में पुलिस के पसीने छूट गए. किसी तरह से पुलिसवालों ने दोनों को समझाया और उनकी फैमिली को सौंप दिया.
4 बच्चों की मां है महिला-
महिला साढ़ थाना के कुड़नी इलाके की रहने वाली है. उसके 4 बच्चे हैं. सबसे बड़ी बेटी की शादी भी हो गई है और उसके 3 बच्चे हैं. महिला का पति प्राइवेट नौकरी करता है. महिला को अपने गांव के पास के गांव के एक लड़के से प्यार हो गया. जब ये मामला सामने आया, उसके बाद से इलाके में इसकी खूब चर्चा हो रही है.
ये भी पढ़ें: