मानसून में मस्ती करने के लिए बेस्ट हैं यूपी के ये झरने, एक बार जरूर जाएं

यूपी में कई झील और झरने हैं जिसके बारे में आपको जानकारी नहीं है. लेकिन इन झरनो में आप अपने फ्रेंड्ज के साथ छोटी छुट्टियां जरूर बिता सकते हैं.

wyndham falls
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2022,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST

जब भी पहाड़ों, झीलों और झरनो की बात होती है, आपको हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, केरल की याद आ जाती होगी. लेकिन आपको ये बात पता होनी चाहिए कि दक्षिण-भारत राज्यों के अलावा उत्तर-भारत में भी कई झरने मौजूद हैं जो कुदरती खूबसूरती से लबालब हैं. ये झरने पहाड़ों से होकर गुजरते हैं और ठंडा पानी देते हैं. अगर आप घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपको इन जगहों पर एक बार जरूर जाना चाहिए. आईये जानते हैं यूपी की ऐसी ही कुछ खास जगहों के बारे में. 

लखनिया वॉटरफॉल

लखनिया वॉटरफॉल मिर्जापुर के अहरौरा के करीब मौजूद है. कुदरती खूबसूरती से भरा ये झरना मिर्जापुर के लोगों में दिलों में बसा है. ये झरना लगभग 100 मीटर से ज्यादा की ऊचांई से बहता है. अगर आप ट्रेकिंग के शौकीन हैं तो आप यहां एक बार जरूर जाईये. 

विन्धम झरना

विन्धम झरना वाराणसी शहर से लगभग 90 किमी दूर है. इस झरने की सैर का सही समय अक्टूबर से मार्च तक है . 

सिद्धनाथ की दारी

ये झरना उत्तर प्रदेश के जौगढ़ में मौजूद है. सिद्धनाथ की दारी 100 फीट की ऊंचाई से गिरता है. ये जगह पिकनिक के लिए भी फेमस है. इस झरने के चारों तरफ मौजूद हरियाली  इसे और खूबसूरत बनाती है. 
 

मुक्खा फॉल  

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में मौजूद मुक्खा फॉल बहुत फेमस है. मानसून के दौरान इस झरने की खूबसूरती और बढ़ जाती है. इस दौरान देश के कोने कोने से लोग यहां घूमने आते हैं.

यहां मौजूद विजयगढ़ किला, नौगढ़ किला जैसे प्राचीन महलों में भी घूमने के लिए जाया जा सकता है.

 

Read more!

RECOMMENDED