Uttar Pradesh: दुल्हन की मां थी बीमार तो अस्पताल में ही पढ़ लिया निकाह, शादी के बाद ही मां ने छोड़ी दुनिया

यूपी के बिजनौर जिले में अस्पताल में निकाह पढ़ा गया. दरअसल जिस दिन बारात आने वाली थी, उस दिन ही दुल्हन की मां की तबीयत खराब हो गई. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि उसकी तबीयत काफी खराब है. ऐसे में दोनों परिवारों ने अस्पताल में ही निकाह करने का फैसला किया. हालांकि निकाह के कुछ देर बाद ही दुल्हन की मां का निधन हो गया.

marriage in hospital
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:56 AM IST

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक अनोखा निकाह हुआ. अस्पताल में निकाह की रस्म निभाई गई. दरअसल एक घर में शादी थी. खुशी का माहौल था. लेकिन अचानक दुल्हन की मां की तबीयत खराब हो गई. पूरा परिवार महिला को लेकर अस्पताल पहुंचा. दुल्हन भी शादी के जोड़े में अस्पताल पहुंची. जब इसकी खबर दूल्हे की फैमिली को लगी तो पूरा परिवार अस्पताल पहुंच गया. मां की तबीयत बिगड़ने पर दोनों पक्षों ने अस्पताल में ही निकाह करने का फैसला किया. अस्पताल प्रशासन की मंजूरी के बाद अस्पताल में ही मां के सामने बेटी का निकाह पढ़ा गया. इसके बाद मां की तबीयत और खराब हो गई और फिर गम की खबर आई.

दुल्हन की मां की बिगड़ी तबीयत-
बिजनौर जिले के नगीना में ऐसे हालात बन गए कि अस्पताल में निकाह पढ़ना पड़ा. नगीना के पंजाबियान मोहल्ला में अकरम की बेटी फराह का निकाह था. उसका निकाह सहारनपुर के अजहर के बेटे शाने हैदर से तय था. रविवार को बारात आने वाली थी. शादी की तैयारियां जोरशोर से चल रही थी. लेकिन अचानक दोपहर के वक्त दुल्हन की 60 साल की मां फरीदा परवीन की तबीयत बिगड़ गई. दुल्हन का पूरा परिवार फरीदा को लेकर अस्पताल पहुंचा.

अस्पताल में हुआ निकाह-
दुल्हन की मां की तबीयत खराब होने की खबर जब दूल्हे की फैमिली को लगी तो उसका भी पूरा परिवार अस्पताल पहुंच गया. इस दौरान बारात को सहारनपुर में रोक दिया गया. दूल्हा अपने पिता और कुछ रिश्तेदारों के साथ अस्पताल पहुंचे. जब डॉक्टर ने फरीदा की खराब हालत के बारे में परिवारवालों को बताया गया. डॉक्टर ने बताया कि फरीदा की हालत बहुत ही खराब है. वो आखिरी सांसें गिन रही है. ऐसे में दोनों परिवारों ने अस्पताल में ही निकाह करने का फैसला किया. काजी को बुलाया गया और अस्पताल में ही निकाह पढ़ा गया.

निकाह के बाद आई बुरी खबर-
बेटी की निकाह के कुछ देर बाद ही मां की मौत हो गई. दुल्हन का रो-रोकर बुरा हाल था. हर कोई गमगीन था. किसी तरह से परिजनों ने दुल्हन को संभाला. सोमवार को फरीदा को सुपर्द-ए-खाक किया गया. दुल्हन के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें:

Read more!

RECOMMENDED