Valentine Week List 2024: 7 फरवरी से शुरू हो रहा वैलेंटाइन वीक, रोज डे से लेकर वैलेंटाइन डे तक, जानें किस दिन क्या करें सेलिब्रेट

Valentine Week को लव वीक भी कहा जाता है. प्यार करने वाले लोग इस वीक को खास अंदाज में सेलिब्रेट करना पसंद करते हैं. वैलेंटाइन वीक की शुरुआत सात फरवरी 2024 से हो रही है. 

Symbolic Photo
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST
  • रोज डे से होती है वैलेंटाइन वीक की शुरुआत 
  • 14 फरवरी को मनाया जाता है वैलेंटाइन डे 

वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी से शुरू होने वाला है, जो 14 फरवरी 2024 तक चलेगा. वैलेंटाइन वीक को लव वीक भी कहा जाता है. वैलेंटाइन डे का प्रेमी जोड़ों को खास इंतजार रहता है. वैलेंटाइन वीक में सातों दिन सात तरह से प्यार का इजहार किया जाता है. आइए जानते हैं किस दिन क्या सेलिब्रेट किया जाता है.

1. रोज डे 
वैलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी को रोज डे से होती है. इस दिन आप उस शख्स को लाल गुलाब दे सकते हैं, जिससे आप प्यार करते हैं. लाल गुलाब प्यार का प्रतीक होता है. इसलिए आपको जिससे भी प्यार है, उसे आज के दिन गुलाब देना न भूलें. पीला रोज दोस्ती का प्रतीक है. वहीं यदि आप किसी को गुलाबी रोज देते हैं तो वह सराहना और प्रशंसा का प्रतीक माना जाता है.

2. प्रपोज डे
प्रेमी जोड़ा रोज डे के बाद 8 फरवरी को प्रपोज डे मनाते हैं. इस दिन जिसे आप प्यार करते हैं लेकिन अब तक इजहार न कर पाए हों, उन्हें आप प्रेम का इजहार कर सकते हैं. हो सकता है पार्टनर डे के माहौल में आपका क्रश आपके प्रेम के इजहार को स्वीकार कर ले. यह दिन अपने प्यार को जाहिर करने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है.

3. चॉकलेट डे 
आपने जब अपने प्रेम का इजहार कर दिया है तो उसके बाद मुंह मीठा करना बनता है. वैलेंटाइन वीक का तीसरा दिन चॉकलेट डे के तौर पर मनाया जाता है. यह हर साल 9 फरवरी को मनाया जाता है. इस दिन अपने साथी को उनकी पसंद की चॉकलेट देने का रिवाज है. इस दिन प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को खास अंदाज में चॉकलेट दे सकते हैं. चॉकलेट डे पर आप अपने पार्टनर या किसी खास दोस्त को चॉकलेट, चॉकलेट बंच, चॉकलेट बास्केट तोहफे में देकर इस डे को उनके लिए स्पेशल बना सकते हैं.

4. टेडी डे 
छोटे-बड़े सभी को टेडी बियर पसंद होते हैं. वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन 10 फरवरी को टेडी डे मनाया जाता है. इस दिन आप पार्टनर को प्यारा सा टेडी देकर यह दिन उनके लिए खास बना सकते हैं.

5. प्रॉमिस डे 
वैलेंटाइन वीक का पांचवें दिन यानी 11 फरवरी को प्रॉमिस डे मनाया जाता है. इस दिन युगल हर दुख-सुख में साथ निभाने, अपने प्रेम के रिश्ते को मजबूत करने और एक दूसरे के साथ खड़े रहने का वादा करते हैं. आप भी इस दिन अपने पार्टनर से कोई खास वादा कर उसके लिए यह दिन यादगार बना सकते हैं.

6. हग डे 
वैलेंटाइन वीक के छठे दिन यानी 12 फरवरी को हग डे मनाया जाता है. आलिंगन किसी भी संबंध के लिए खास होता है. इस दिन एक-दूसरे को गले लगाकर अपने प्यार का इजहार किया जाता है. आप भी इस दिन अपने पार्टनर को गले लगाकर बताएं कि वो आपके लिए कितने जरूरी हैं.

7. किस डे 
वैलेंटाइन वीक का सातवां दिन यानी 13 फरवरी को किस डे मनाया जाता है. आपको जिससे भी प्यार है, आप इस दिन उसके हाथों, माथे को चूमकर बता सकते हैं कि वो आपकी जिंदगी हैं.

8. वैलेंटाइन डे 
मोहब्बत को समर्पित इस सप्ताह का आखिरी दिन वैलेंटाइन डे होता है जो 14 फरवरी को मनाया जाता है. इस दिन को हर कोई अपने पार्टनर के लिए अपने-अपने तरीके से खास बनाने की कोशिश करता है. इस दिन लोग अपने पार्टनर से जिंदगीभर साथ रहने का वादा करते हैं. इस दिन प्रेमी युगल डेट पर आउटिंग करके, गिफ्ट का आदान-प्रदान करके रोमांटिक तरीके से दिन मनाते हैं. यदि किसी कारण वश कोई वैलेंटाइन वीक नहीं मना पाया है तो वेलेंटाइन डे के दिन प्रपोज, हग, किस सभी तरह के दिन को एक ही दिन में समेट कर सेलिब्रेट कर सकते हैं.

 

Read more!

RECOMMENDED