Valentine Week List 2025: 7 फरवरी से शुरू हुआ प्यार का हफ्ता! Rose Day... प्रपोज डे से लेकर वैलेंटाइन डे तक, जानें किस दिन और क्या करें सेलिब्रेट

Valentine Week 2025: वैलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी 2025 को रोज डे के साथ हो गई है. प्रेमियों के लिए वैलेंटाइन वीक बेहद खास होता है. वे हर दिन इसको अलग-अलग तरह से सेलिब्रेट करते हैं. वैलेंटाइन वीक खत्म होने के बाद वैलेंटाइन डे आता है.

Valentine Week 2025
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:22 AM IST
  • रोज डे के साथ वैलेंटाइन वीक की होती है शुरुआत
  • वैलेंटाइन डे का प्रेमी जोड़ों को रहता है खास इंतजार 

Valentine Week List: प्रेमी जोड़ा को हर साल वैलेंटाइन डे आने का इंतजार रहता है. यह डे फरवरी महीने में मनाया जाता है. इस डे का नाम सुनते हैं दिल में प्यार का रंग भर जाता है. रोमांस और खुशियों की लहर दौड़ने लगती है.

वैलेंटाइन डे से पहले वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है. वैलेंटाइन वीक को प्यार का हफ्ता या लव वीक भी कहा जाता है. 7 दिनों के वैलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज डे के साथ 7 फरवरी 2025 से हो गई है. वैलेंटाइन वीक के सातों दिनों को अलग-अलग तरह से मनाया जाता है. आइए जानते हैं किस दिन और क्या सेलिब्रेट किया जाता है. 

वैलेंटाइन वीक 2025 की पूरी लिस्ट 
1. 7 फरवरी: रोज डे (Rose Day) 
2. 8 फरवरी: प्रपोज डे (Propose Day)
3. 9 फरवरी: चॉक्लेट डे (Chocolate Day)
4. 10 फरवरी: टेडी डे (Teddy Day)
5. 11 फरवरी: प्रोमिस डे (Promise Day)
6. 12 फरवरी: हग डे (Hug Day)
7. 13 फरवरी: किस डे (Kiss Day)
8. 14 फरवरी: वैलेंटाइंस डे (Valentine's Day)

1. रोज डे
आपको मालूम हो कि वैलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी को रोज डे से होती है. इस दिन को प्यार के इकरार की शुरुआत के रूप में देखा जाता है. इस दिन प्रेमी-प्रेमिका एक-दूसरे को लाल गुलाब देते हैं. लाल गुलाब को प्यार का प्रतीक माना जाता है. यदि आपको किसी से प्यार है तो इस दिन आप उसे लाल गुलाब दे सकते है. पीला रोज दोस्ती का प्रतीक है. यदि आप किसी को गुलाबी रोज देते हैं तो वह सराहना और प्रशंसा का प्रतीक माना जाता है.

2. प्रपोज डे 
वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिन यानी 8 फरवरी को प्रपोज डे मनाया जाता है. इस दिन अपने प्यार का इजहार किया जाता है. यदि आप किसी से प्यार करते हैं तो इस इस दिन सीधे उसे प्रपोज कर सकते  हैं. कह सकते हैं कि हां, तुमसे प्यार है. हो सकता है आपका क्रश आपके प्रेम के इजहार को स्वीकार कर ले.

3. चॉकलेट डे
वैलेंटाइन वीक के तीसरे दिन यानी 9 फरवरी को चॉकलेट डे मनाया जाता है. इस दिन अपने साथी को उनकी पसंद की चॉकलेट देने का रिवाज है. इस दिन प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को खास अंदाज में चॉकलेट दे सकते हैं. चॉकलेट डे पर आप अपने पार्टनर या किसी खास दोस्त को चॉकलेट, चॉकलेट बंच, चॉकलेट बास्केट तोहफे में देकर इस डे को उनके लिए स्पेशल बना सकते हैं.

4. टेडी डे 
वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन यानी 10 फरवरी को टेडी डे मनाया जाता है. टेडी डे नाम से ही जाहिर है कि इस दिन प्रेमी-प्रेमिका एक-दूसरे को गिफ्ट में टेडी देते हैं. खासकर लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को टेडी जरूर देते हैं. प्रेमिका टेडी को पाकर बेहद खुश होती है. 

5. प्रॉमिस डे
वैलेंटाइन वीक के पांचवें दिन यानी 11 फरवरी को प्रॉमिस डे मनाया जाता है. प्रोमिस डे प्यार का वादा करने का दिन है. इस दिन प्रेमी जोड़ा एक-दूसरे से कई तरह के वादे करते हैं और वादों को निभाने की कसम खाते हैं.आप भी इस दिन अपने पार्टनर से कोई खास वादा कर उसके लिए यह दिन यादगार बना सकते हैं.

6. हग डे
वैलेंटाइन वीक के छठवें दिन यानी 12 फरवरी को हग डे मनाया जाता है. हग डे पर लवर एक-दूसरे से मिलते हैं और गले लगते हैं. इस दिन आप भी यदि किसी से प्यार करते हैं तो उसे गले लगाकर अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं. आप अपने पार्टनर को गले लगाकर बताएं कि वो आपके लिए कितने जरूरी हैं.

7. किस डे 
वैलेंटाइन डे का 7वां दिन किस डे है. यह 13 फरवरी को मनाया जाता है. यह दिन रोमांस और रोमांच से भरपूर होता है. आपको जिससे भी प्यार है, इस दिन उसके हाथों और माथा को चूमकर बता सकते हैं कि वो आपकी जिंदगी हैं.

8. वैलेंटाइन डे
वैलेंटाइन वीक के समापन के बाद हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे बनाया जाता है. इस दिन को हर प्रेमी-प्रेमिका खास तरह से मनाते हैं. एक-दूसरे के साथ कहीं बाहर जाते हैं. डिनर वगैरह साथ में करते हैं. डेट्स पर निकलते हैं. इस दिन लोग अपने पार्टनर से जिंदगीभर साथ रहने का वादा करते हैं. इस दिन प्रेमी युगल गिफ्ट का आदान-प्रदान करके रोमांटिक तरीके से दिन मनाते हैं. यदि किसी कारण वश कोई वैलेंटाइन वीक नहीं मना पाया है तो वेलेंटाइन डे के दिन प्रपोज, हग, किस सभी तरह के दिन को एक ही दिन में समेट कर सेलिब्रेट कर सकते हैं.


 

Read more!

RECOMMENDED