वैलेंटाइन डे शुरू हो गया है! हर साल 14 फरवरी को प्यार का दिन यानी वैलेंटाइन डे के तौर पर मनाया जाता है. वैसे तो वेलेंटाइन डे आमतौर पर रोमांटिक होने या प्रेम प्रकट करने का दिन है लेकिन इस बाद मीम मेकर्स या सिंगल लोग जमकर इस दिन पर मीम्स और जोक्स बना रहे हैं. हर बार सोशल मीडिया पर वैलेंटाइन के मौके पर मीम्स और जोक्स की लाइन लग जाती है. यहां तक कि वैलेंटाइन डे से पहले मनाये जाने वाले रोज़ डे, प्रपोज़ डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे और किस डे का भी इंटरनेट पर यही हाल है.
वेलेंटाइन डे किसी को यह बताने का खास मौका होता है कि वे आपके लिए कितना मायने रखते हैं. इस मौके पर आप किसी अच्छे मेसेज या बेहतरीन मीम के जरिए उसको हंसा सकते हैं. आइए आपको ऐसे ही कुछ फनी मीम्स और जोक्स से रूबरू कराते हैं जो आपको हंसने पर मजबूर कर देंगे.
एक यूजर ने गैंग्स ऑफ वासेपुर का सीन यूज करते हुए मीम्स शेयर किया है.
एक यूजर ने इस साल की सबसे पॉपुलर फिल्म पुष्पा का एक सीन लेते हुए सिंगल होने की तकलीफ बताई है.
एक यूजर ने तो पैरेंट्स को ही आगाह करना शुरू कर दिया.
एक यूजर ने रजनीकांत की फोटो का यूज करते हुए मजेदार मीम्स शेयर किया है.