आ गया फेमस पाकिस्तान गीत Pasoori का भोजपुरी वर्जन...इंटरनेट सेनसेशन अमरजीत ने खुद लिखकर रिकॉर्ड किया वीडियो

फेमस पाकिस्तानी गीत 'पसूरी' का क्रेज अभी भी खत्म नहीं हुआ है. रातोंरात इंटरनेट सेनसेशन बनें अमरजीत जो 'दिल दे दिया है' गाना गाकर फेमस हुए थे अब एक बार फिर इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. उन्होंने पसूरी का भोजपुरी वर्जन बनाया है.

Image grabbed from video
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 8:20 AM IST

Coke Studio पाकिस्तान के सीज़न 14 के सुपरहिट गाने 'Pasoori'ने फरवरी 2022 में रिलीज होने पर दुनिया भर में धूम मचा दी थी. अली सेठी और शे गिल द्वारा गाए गए इस खूबसूरत गाने को इसके विजुअल अपील, मधुर संगीत और भावपूर्ण गीतों के लिए व्यापक रूप से सराहा गया था. इस गाने को रिलीज हुए एक साल से ज्यादा हो गया है, लेकिन 'पसूरी' का क्रेज अभी भी खत्म नहीं हुआ है.

लोगों ने की तारीफ
अब 'दिल दे दिया है' गाना गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध करने वाले इंटरनेट सेनसेशन अमरजीत जयकर, 'पसूरी' का भोजपुरी वर्जन लेकर आए हैं. जयकर ने अपने ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया और इसे कैप्शन दिया, '' पसूरी भोजपुरी वर्जन शायद अच्छा लगेगा कुछ अलग सा लिखा हूं और गया हूं.'' वीडियो की शुरुआत में अमरजीत एक स्टूडियो में चार्टबस्टर गीत रिकॉर्ड करते दिखाई देंगे. लय और संगीत को समान रखते हुए उन्होंने भोजपुरी गीतों को गाने में शामिल किया है. गाना गाते हुए उन्हें हाथों से इशारे और हरकतें करते भी देखा जा सकता है.

कौन हैं अमरजीत
शेयर किए जाने के बाद से, वीडियो को 1.3 लाख से अधिक बार देखा गया. इसे अब तक 5,507 लाइक और 500 से अधिक रीट्वीट मिल चुके हैं. लोगों को अमरजीत का ये वर्जन बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है और वो इस पर खूब सारे कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा, ''शानदार प्रतिभा''. वहीं दूसरे यूजर ने टिप्पणी की, ''वाह कमाल है.आपको बढ़ते हुए देखना वाकई शानदार है भाई...आपको शुभकामनाएं. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया.

जयकर ने लोकप्रिय बॉलीवुड गीत 'दिल दे दिया है' गाकर अपना एक वीडियो शेयर किया था जिसके बाद वो रातोंरात सनसनी बन गए. सोनू निगम, नीतू चंद्रा, सोनू सूद, और ब्यूरोक्रेट अवनीश शरण जैसी हस्तियों ने उनकी भावपूर्ण प्रस्तुति के लिए उनकी प्रशंसा की. वह अक्सर अपने वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं जिसे कई सारे लाइक्स मिलते हैं.


 

Read more!

RECOMMENDED