Viral Video: समुद्र के किनारे दौड़ रहे इन जानवरों को देखकर लोग हुए हैरान, बोले- बेबी डायनासोर कहां से आ गए?

Coatis नाम के इन जीवों को Coatimundis भी कहा जाता है. ये दक्षिण अमेरिका, सेंट्रल अमेरिका, मैक्सिको और दक्षिण-पश्चिमी अमेरिका में पाए जाते हैं.

viral video
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2022,
  • अपडेटेड 10:54 PM IST
  • ट्विटर यूज़र हो रहे हैं कंफ्यूज
  • Coatis नाम है इन जीवों का 

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक समुद्र तट पर कई सारे 'बेबी डायनासोर' भागते हुए नजर आ रहे हैं. ये वीडियो Buitengbieden नाम के एक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “मुझे ये समझने में कुछ सेकंड्स लग गए.” पोस्ट होने के बाद वीडियो लगातार ट्विटर यूज़र्स का ध्यान खींच रहा है.  

ट्विटर यूज़र हो रहे हैं कंफ्यूज

आपको बता दें, वीडियो में कई सारे लंबी गर्दन वाले बेबी डायनासोर दिख रहे हैं. ये ठीक ऐसे लग रहे हैं जैसे डायनासोर की स्पीशीज सरूपोड्स दिखती है. 14 सेकेंड के इस वीडियो को देखकर अब ट्विटर यूज़र कंफ्यूज हो गए हैं. हालांकि, कुछ देर तक देखने पर समझ आ रहा है कि ये जीव डायनासोर तो नहीं है. ये 'कोटिस' नाम के जीव हैं.

Coatis नाम है इन जीवों का 

दरअसल, Coatis नाम के इन जीवों को Coatimundis भी कहा जाता है. ये दक्षिण अमेरिका, सेंट्रल अमेरिका, मैक्सिको और दक्षिण-पश्चिमी अमेरिका में पाए जाते हैं. कोटिस सिर से पूंछ तक करीब 13 से 27 इंच तक होते हैं. ये कुछ कुछ डायनासोर जैसे ही दिखते हैं.  इनका वजन करीब 2 से 8 किलोग्राम के बीच होता है.

वायरल हो रहा है वीडियो 

इंटरनेट पर अब वीडियो ये वीडियो लगातार वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर 14 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ये एकदम जुरासिक पार्क की वीडियो लग रही है. वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा, “डायनासोर वापिस आ गए हैं.” और तो और इसपर जुरासिक वर्ल्ड के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल ने भी कमेंट किया है, उन्होंने लिखा,  “इस फुटेज को किसने लीक किया है?”

ये भी पढ़ें

 

Read more!

RECOMMENDED