Viral Video: मैंगो मैगी के बाद अब मार्केट में आई Pastry Maggie, लोग बोले- क्या हो गया है इस दुनिया को

आपने अलग-अलग तरीके के मैगी खाए होंगे, लेकिन क्या आपने कभी पेस्ट्री मैगी खाया है ? सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पेस्ट्री मैगी बनाते हुए दिखाया गया है.

Pastry & Maggie
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2022,
  • अपडेटेड 1:53 AM IST
  • मैगी हर उम्र के लोगों के बीच है पॉपुलर
  • पेस्ट्री मैगी देख लोगों को आया गुस्सा

मैगी खाना किसे पसंद नहीं. अंडा मैगी, तड़के वाली मैगी, सूप वाली मैगी समेत कई तरीके से इसे बनाकर लोग खाते हैं. यह आसानी से और बहुत कम समय में बन भी जाता है. इसलिए यह हर उम्र के लोगों के बीच काफी पॉपुलर है. लेकिन क्या आपने कभी चॉकलेट पेस्ट्री मैगी खाई है ? इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें चॉकलेट पेस्ट्री मैगी बनाते दिखाया गया है. लोगों ने जब अपने फेवरेट मैगी के साथ ऐसा होते देखा तो उनसे रहा नहीं गया. सोशल मीडिया पर कोई यूजर ऐसा नहीं दिखा जो पेस्ट्री मैगी को खाना चाहता हो. कई यूजर का हंसने वाला रिएक्शन आया तो कई को नाराज होते देखा गया. हालांकि, पसंद हो या नापसंद लेकिन पेस्ट्री मैगी वाले वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है.

इससे पहले मैंगो मैगी का वीडियो हुआ था वायरल


दरअसल में एक यूजर ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा PASTRY MAGGI FOR LUNCH ? इसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया. हाल ही में एक फूड ब्लॉगर ने मैंगो मैगी का वीडियो शेयर किया था जिसको देखकर मैगी पसंद करने वाले लोग काफी नाराज दिखे अब यह पेस्ट्री मैगी सोशल मीडिया यूजरों को गुस्सा दिला रहा है.

ऐसे बनाया पेस्ट्री मैगी 

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्ट्रीट वेंडर ने पैन में सबसे पहले तेल, मिर्ची और प्याज डाला और फिर चॉकलेट पेस्ट्री को डाल दिया. सबको अच्छे से मिलाने के बाद मैगी डाली और फिर और मैगी मसाला डालकर अच्छे से पकाया. पकने के बाद मैगी डार्क ब्रॉउन चॉकलेट रंग का हो गया. 

PASTRY MAGGI for lunch? 😭😭🤬🤬🤢🤢🤮🤮#food #bjp_means_बर्बादी #BJPHateFactory pic.twitter.com/O6OPapNpRs

 

Read more!

RECOMMENDED