होली मनाई और ठंडाई नहीं पी तो क्या होली मनाई. लेकिन ठंडाई के नाम पर अक्सर ही लोगों के दिमाग में भांग वाली ठंडाई आती है. कई बार तो ऐसा होता है जब लोग भांग पीने के चक्कर में होली के रंग में भंग डाल लेते हैं. अक्सर होली के मौके पर दोस्त यारों के बीच एक-एक करके ज्यादा भांग हो जाती है. तो चलिए आज हम आपको भांग के नशे से होने वाले हैंगओवर को उतारने के तरीके बताते हैं.
अमरूद से कम होता है भांग का नशा
बहुत कम लोग जानते हैं कि अमरूद से भांग का नशा कम होता है. आचार्य बालकृष्ण बताते हैं कि अगर किसी को भांग का नशा ज्यादा हो जाए तो उसे अमरूद की पत्ती का रस दें. इससे भांग का नशा जल्दी से उतर जाता है. अगर पत्ती आसानी से ना मिले तो अमरूद खिला कर भी काम चलाया जा सकता है.
ये नुस्खे भी हैं कारगर
भांग का सेवन करने के बाद ना करें ये काम
(Disclaimer- इस आर्टिकल के माध्यम से हम भांग या भांग पीने वालों को प्रोत्साहन नहीं दे रहे हैं. इससे हमारा मकसद सिर्फ इतना है कि अगर आपका कोई करीबी गलती से भी भांग पी ले, तो ऊपर लिखे तरीकों से नशा उतारा जा सकता है.)