पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. लेकिन इस बार सरकार ने सिर्फ निंदा नहीं की बल्कि एक के बाद एक ऐसे फैसले लिए हैं, जिनकी गूंज अब सीधी सरहद तक पहुंच चुकी है. हमले के ठीक 24 घंटे बाद बुधवार को केंद्र सरकार ने जो कदम उठाए, उन्हें लेकर देश में नई बहस छिड़ गई है.
मोदी सरकार के फैसले से बॉर्डर पर रोकी गई बारात!
राजस्थान के शैतान सिंह की शादी आज पाकिस्तान में होनी थी. अमृतसर के अटारी बॉर्डर से पाकिस्तान में अपने जीवनसाथी से मिलने के लिए निकले शैतान सिंह को उस वक्त करारा झटका लगा, जब उन्हें सीमा पर रोक दिया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शैतान सिंह कहते हैं, “आज हमारी शादी थी, लेकिन अब हमें बॉर्डर पर ही रोक दिया गया है. हमें पाकिस्तान जाने नहीं दिया जा रहा क्योंकि बॉर्डर बंद कर दिया गया है.”
शैतान सिंह की कहानी अब देशभर में चर्चा का विषय बन गई है. रातों-रात केंद्र सरकार के नए फैसलों ने न केवल आतंकियों को जवाब दिया, बल्कि आम नागरिकों के जीवन पर भी सीधा असर डाला है.
क्या है सरकार का नया आदेश?
शादी टली, परिवार भावुक
शैतान सिंह के भाई सुरिंदर सिंह ने बताया, “मैं अपने भाई की शादी के लिए पाकिस्तान जा रहा था, लेकिन अब ये शादी टल जाएगी. हमारी दादी और उनके चार बेटे पाकिस्तान में रहते हैं, एक बेटा भारत में है.” उन्होंने भी हमले की निंदा की और कहा कि भारत सरकार का फैसला जायज है. उन्होंने कहा, “जो हमला (पहलगाम में) हुआ वो बहुत ही गलत था. मासूम पर्यटकों को निशाना बनाना इंसानियत के खिलाफ है.”
हमला जिसने झकझोर दिया
गौरतलब है कि कश्मीर के पहलगाम इलाके में आतंकियों ने टारगेटेड अटैक किया था. शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावरों ने लोगों की धार्मिक पहचान पूछकर फायरिंग की, जिसमें कई निर्दोष मारे गए. यह हमला सिर्फ एक आतंकी घटना नहीं थी- यह भारत की धर्मनिरपेक्ष छवि पर हमला था.
सरकार ने इस बार कड़े कदम उठाने में देर नहीं की. पाकिस्तान को साफ संदेश दिया गया है कि अब "आतंक और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते".
सोशल मीडिया पर भी छिड़ी बहस
जहां एक ओर लोग सरकार के फैसले की सराहना कर रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स यह भी कह रहे हैं कि इसका असर आम लोगों और रिश्तेदारों के पारिवारिक संबंधों पर पड़ा है. ट्विटर पर #PehalgamAttack, #PakVisaBan और #ShaadiAtBorder ट्रेंड कर रहे हैं.