कुत्ते का खाना चखने से लेकर प्नोफेशनल स्लीपर तक, दुनिया भर की इन अजीबों-गरीब नौकरियों के बारे में जानें

ब्रेकअप या सिंगल लोगों के लिए टोक्यो एक अच्छा शहर साबित हो सकता है. टोक्यो में आप एक कीमत चुका कर अपनी पसंद का बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड चुन सकते हैं. 

trangest jobs ever likely see
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2022,
  • अपडेटेड 2:33 PM IST

नौकरी या जॉब के बारे में दिलचस्प बात क्या हो सकती है, ये कि सामने वाला अपनी मनपंसद जॉब कर रहा है या फिर ये कि उसके पास दुनिया की सबसे शानदार नौकरी है. लेकिन क्या हो अगर कोई आपको बताए कि उसके पास कुत्ते का खाना टेस्ट करने की नौकरी है, या फिर वो भाड़े का ब्वायफ्रेंड है या भाड़े की गर्लफ्रेंड. यकिनन ही आपको हैरानी होगी. आज हम आपको ऐसी ही कुछ हैरान करने वाली नैकरियों के बारे में बताने जा रहे हैं.

पेशेवर स्लीपर:

फ़िनलैंड का एक होटल अपने बिस्तर के आरामदायक होने ना होने की जांच का पता लगाने के लिए 'पेशेवर स्लीपर' की रखता है. ये पेशेवर स्लीपर हर रात होटल के अलग-अलग कमरों में सोता है और हर बिस्तर के बारे में अपनी राय लिख कर देता है. 

कुत्ते का खाना चखने वाली नौकरी

कुत्तों का खाना चखने की ये नौकरी यूनाइटेड किंगडम में वीगन पेट कंपनी OMNI की तरफ से ऑफर की जाती है. इस नौकरी में आपको कुत्ते का खाना 5 दिन खा कर फीडबैक देना होता है, इस जॉब में  सैलेरी के रूप में पूरे 5 लाख रुपये का चेक मिलता है. इस नौकरी में कुत्ते का खाना खाने वालों को खाने के टेस्ट, एनर्जी लेवल, मूड और पाचन तंत्र पर पड़ने वाले असर को लेकर रिपोर्ट देनी होती है. 

शादी में मेहमान बनने की नौकरी

हमने ऐसा बॉलीवुड फिल्मों में देखा है कि शादियों में  किराए पर मेहमान बुलाए जाते हैं, लेकिन जापान में ये एक पार्ट टाइम जॉब है. यहां पर शादियों में पैसा देकर मेहमान बुलाएं जाते हैं और उन्हें इसके पैसे भी मिलते हैं. 

ट्रेन को धक्का देने की नौकरी

मेट्रो में  भीड़ होना एक आम बात है. लेकिन जापान में मेट्रो में भीड़ हो जाने पर कुछ लोग मेट्रो में चढ़े यात्रियों को धक्का देने का काम करते हैं. इसके लिए पेशेवर धक्का देने वालों की नियुक्ति भी होती है.

झटका देने वाली नौकरी

अक्सर पब या बार में लोग नसा करने के बाद मदहोश हो जाते हैं, ऐसे लोगों के लिए मेक्सिको में खास इंतजाम है. मेक्सिको के पब या बार में नशे का खुमार उतारने के लिए पेशेवर झटका देने वालों को रखा जाता है. 

पेशेवर शोक मनाने वाला

इन पेशेवर शोक मनाने वालों को किसी की मौत हो जाने पर रोने के लिए बुलाया जाता है. इसके लिए इन्हें पैसे दिए जाते हैं.

 

चूजे का लिंग पता करने वाला

इन पेशेवरों को चिक सेक्सर' कहते हैं, इनका काममुर्गी के बच्चे का लिंग पता करना होता है. इस नौकरी की डिमांड ब्रिटेन में खूब है. इसकी सैलेरी भी  24 लाख से लेकर 36 लाख रुपए है. 

किराये पर मिलते हैं बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड

ब्रेकअप या सिंगल लोगों के लिए टोक्यो एक अच्छा शहर साबित हो सकता है. 

टोक्यो में आप एक कीमत चुका कर अपनी पसंद का बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड चुन सकते हैं. 

 

Read more!

RECOMMENDED