पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा की रहने वाली एक नन्हीं सी बच्ची का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया है. क्योंकि इस बच्ची की याददाश्त अद्भुत है. इस बच्ची का नाम है इशिता और इसकी उम्र मुश्किल से दो साल है. पर दो साल की उम्र में ही इशिता वह कमाल कर रही है जो कई बार बड़े-बड़े लोग भी नहीं कर पाते हैं.
याद हैं 100 से ज्यादा देशों का राजधानी
इशिता के पिता हरिशंकर मेजिया थर्मल पावर स्टेशन में कार्यरत हैं और मां शंपा गृहिणी हैं. उनका कहना है कि उनकी बेटी की याददाश्त बहुत तेज है. जब वे अपनी बड़ी बेटी को पढ़ा रहे होते थे तब इशिता ने यह सब सुना. और धीरे-धीरे उन्हें अहसास हुआ कि इशिता को सब कुछ याद रहता है.
इशिता को 100 से अधिक देशों की राजधानियों के नाम, भारत के सभी राज्यों के नाम, विभिन्न फलों और जानवरों के नाम भी याद हैं. वह पहेलियों में भी अच्छी हैं. अपनी बेटी की इस स्किल को देखने औप परखने के बाद ही उन्होंने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में ऑनलाइन आवेदन किया.
इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स दर्ज हुआ नाम
आवेदन करने के कुछ समय बाद इशिता का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया. बाद में उनके घर के पते पर एक प्रमाण पत्र, पदक और कई अन्य सामान भी आए. इशिता की इस उपलब्धि पर उसके माता-पिता और आस-पड़ोस के लोग खुश हैं.
(निर्भीक चौधरी की रिपोर्ट)