अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा के दीवाने हुए फैंस...रेलवे ने यूं बना डाला पोस्टर

पूरा देश पिछले दो साल से कोविड से लड़ाई लड़ रहा है. ऐसे में लोगों को कोविड संक्रमण से बचाने के लिए भी हर मुमकिन कोशिश की जा रही है. ऐसे में लगातार अलग-अलग तरीके से लोगों को जागृत करने के लिए अभियान भी चलाए जा रहे हैं. ऐसे में लोगों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए अलग-अलग तरीके भी अपनाए जा रहे हैं जिससे लोगों तक जल्द से जल्द बात पहुंच सके.

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST
  • रेलवे ने पुष्पराज डायलॉग का किया इस्तेमाल
  • लोगों को आ रहा खूब पसंद

पूरा देश पिछले दो साल से कोविड से लड़ाई लड़ रहा है. ऐसे में लोगों को कोविड संक्रमण से बचाने के लिए भी हर मुमकिन कोशिश की जा रही है. ऐसे में लगातार अलग-अलग तरीके से लोगों को जागृत करने के लिए अभियान भी चलाए जा रहे हैं. ऐसे में लोगों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए अलग-अलग तरीके भी अपनाए जा रहे हैं जिससे लोगों तक जल्द से जल्द बात पहुंच सके.  इसी कड़ी में सबसे कारगर हथियार है सोशल मीडिया, जो लगभग हर किसी की पहुंच तक है.

रेलवे ने पुष्पराज डायलॉग का किया इस्तेमाल
सोशल मीडिया पर भी अब कोविड के खिलाफ लड़ाई में और लोगों को जागृत करने के लिए वेस्टर्न रेल्वे ने एक अनोखा अभियान शुरू किया है, जिसको लोग खूब पसंद कर रहे हैं. लोग इसे फॉलो भी कर रहे हैं. अब आप सोच रहे होंगे की यह कौन है जिसकी बात सारे लोग मान रहे हैं. तो चलिए आपको बताते हैं पुष्पा यानी पुष्पराज के बारे में जिसने 1 महीने में लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है. फिल्म के dialogue लोगों की जुबान से उतरने का नाम ही नहीं ले रहे हैं.

लोगों को आ रहा खूब पसंद
वहीं वेस्टर्न रेल्वे ने लोगों को कोविड के खिलाफ जागृत करने के लिए ऑनलाइन अभियान के तहत पुष्पा फिल्म के पोस्टर पर पुष्पा का dialogue लिख कर एक संदेश दिया. पोस्टर पर लिखा हुआ है कि मैं झुकेगा नहीं जिस से यह संदेश देने की कोशिश की जा रही है की मास्क पहना जाए और कोविड से बचा जाए ,यह अभियान लोगों को पसंद आ रहा है और लोग  इससे अधिक से अधिक जुड़ रहे हैं.

(पारस दामा की रिपोर्ट)

 

Read more!

RECOMMENDED