Pench Tiger Reserve: पेंच टाइगर रिजर्व भारत का पहला डार्क स्काई पार्क बना, जानिए क्या है इसका मतलब

महाराष्ट्र का पेंच टाइगर रिजर्व (Pench Tiger Reserve) भारत का पहला डार्क स्काई पार्क (Dark Sky Park) बन गया है. एशिया में मौजूद ये अपनी तरह का पांचवां पार्क है जोकि रात के समय आसमान की निगरानी करने और लाइट पॉल्यूशन को रोकने के लिए जाना जाता है.

Pench Tiger Reserve
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST
  • खुली आंखों से देख पाएंगे आसमान का नजारा
  • डार्क-स्काई प्रिजर्व आमतौर पर एक पार्क के आसपास होता है

महाराष्ट्र का पेंच टाइगर रिजर्व (Pench Tiger Reserve) भारत का पहला डार्क स्काई पार्क (Dark Sky Park) बन गया है. एशिया में मौजूद ये अपनी तरह का पांचवां पार्क है जोकि रात के समय आसमान की निगरानी करने और लाइट पॉल्यूशन को रोकने के लिए जाना जाता है.

प्राकृतिक अंधेरे को संरक्षित करने पर जोर

आजकल इतनी आर्टिफिशल रोशनी रहती है कि रात के समय तारे दिखना भी मुश्किल हो गया है और इसलिए अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (आईयूसीएन) संरक्षित क्षेत्रों में प्राकृतिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संसाधन के रूप में प्राकृतिक अंधेरे को संरक्षित करने पर जोर देता है. प्रकाश प्रदूषण हमारे अमूल्य संसाधनों के लिए बड़ा खतरा बन गए हैं. इसलिए इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमिकल यूनियन के नेतृत्व में 'द डार्क एंड क्वाइट स्काइज फॉर साइंस एंड सोसाइटी वर्किंग ग्रुप' ने सरकार से 'डार्क स्काई ओसेस' बनाने की सिफारिश की है.

खुली आंखों से देख पाएंगे आसमान का नजारा

डार्क स्काई प्लेस लाइटिंग पॉलिसी, डार्क स्काई-फ्रेंडली रेट्रोफिट्स, आउटरीच और नाइट स्काई पर केंद्रित है. यहां ऐसा वॉच टावर बनाया गया है, जहां से खुली आखों से आसमान में ग्रह व तारों को देखा जा सकेगा. इसके अलावा प्रकाश प्रदूषण को कम करने के लिए वाघोली, सिलारी, पिपरिया और खापा गांवों में 100 से ज्यादा स्ट्रीट और कम्युनिटी लाइटों को जमीन की तरफ लगी लाइटों से बदल दिया गया है. इन क्षेत्रों में रात के समय रोशनी ना के बराबर रहती है. ऐसे में खुली आंखों से भी खगोलीय घटनाओं को देखना मजेदार अनुभव रहेगा.

पेंच नेशनल पार्क भारत का प्रमुख टाइगर रिजर्व

पेंच टाइगर रिजर्व या पेंच नेशनल पार्क भारत के प्रमुख टाइगर रिजर्व में से एक है. ये पार्क दो राज्यों - मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में फैला है. इसमें इंदिरा प्रियदर्शिनी पेंच राष्ट्रीय उद्यान, पेंच मोगली अभयारण्य और एक बफर क्षेत्र शामिल है. ब्रिटिश लेखक और कवि रुडयार्ड किपलिंग की काल्पनिक रचनाएं, द जंगल बुक और द सेकेंड जंगल बुक इसी पर आधारित हैं. किपलिंग खुद कभी यहां नहीं आए लेकिन उनकी रचनाओं में इसका बखूबी वर्णन मिलता है. पेंच टाइगर रिजर्व का नाम पेंच नदी के नाम पर पड़ा है.

क्या होता है डार्क स्काई पार्क

डार्क-स्काई प्रिजर्व आमतौर पर एक पार्क के आसपास होता है जोकि आर्टिफिशियल लाइट पॉल्यूशन को रोकता है. इसमें स्टार नाइट, और रात के असाधारण और सुंदर एनवायरनमेंट के स्पेशल फीचर होते हैं. इसका उद्देश्य आम तौर पर खगोल विज्ञान को बढ़ावा देना है. भारत का पहला डार्क स्काई रिजर्व लद्दाख के हानले (Hanle) में स्थापित है. ये डार्क स्काई रिजर्व 1,073 वर्ग किमी क्षेत्र में फैला हुआ है. यह डार्क स्काई रिजर्व समुद्र तल से 4,500 मीटर स्थित है.
 

 

Read more!

RECOMMENDED