Most Searched Topics on Google: गूगल पर इस साल सबसे ज्यादा क्या सर्च किया गया, जानिए

गूगल हर साल अपनी इन सर्च रिपोर्ट जारी करता है. इस साल गूगल की सर्च में सबसे ज्यादा आईपीएल सर्च किया गया है. ये लिस्ट हर साल अलग-अलग देशों के लिए जारी की जाती है.

गूगल पर इस साल सबसे ज्यादा क्या सर्च किया गया
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST
  • सबसे ज्यादा सर्च हुआ आईपीएल
  • भारत में फीफा भी खूब सर्च हुआ

Google ने अपनी "ईयर इन सर्च 2022" रिपोर्ट जारी की है. जिसमें इस साल चर्चा में आने वाली और प्लेटफार्म पर सबसे ज्यादा खोजी गईं चीजों के बारे में बताया गया है. ये लिस्ट हर साल अलग-अलग देशों के लिए जारी की जाती है. इस साल, लोगों ने 2021 में ट्रेंडिंग सर्च लिस्ट पर हावी रहने वाले कोरोनावायरस से संबंधित प्रश्नों के बजाय मनोरंजन, गेम और अन्य विषयों के बारे में अधिक जानकारी ली है.

सबसे ज्यादा सर्च हुआ आईपीएल
भारत में सबसे ज्यादा लोगों ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के बारे में सर्च किया है. भारत में 2022 ट्रेंडिंग सर्च रिजल्ट में सबसे ऊपर है. इसके बाद दूसरे नंबर पर CoWIN सर्च किया गया. कोविन, एक सरकारी वेब पोर्टल है जो COVID-19 टीकों के लिए पंजीकरण और नियुक्तियों की सुविधा प्रदान करता है और डिजिटल वैक्सीन प्रमाणपत्र जारी करता है.

भारत में फीफा भी खूब सर्च हुआ
भारत में तीसरा सबसे अधिक खोजा जाने वाला ट्रेंडिंग विषय फीफा विश्व कप था, जो 20 नवंबर को कतर में शुरू हुआ था. चौथे और पांचवें स्थान पर क्रमशः एशिया कप और आईसीसी पुरुष टी 20 विश्व कप जैसे खेल आयोजनों का कब्जा था. बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन - शिवा ने छठी रैंक हासिल की जबकि केजीएफ: चैप्टर 2 सूची में नौवें स्थान पर रही. वहीं दसवें नंबर पर इंडियन सुपर लीग रहा. 

Near Me सर्च में कोविड वैक्सीनेशन सेंटर किए गए सर्च
"Near me" गूगल सर्च में ये साफ दिख रहा है कि लोगों ने  सबसे ज्यादा अपने आस-पास के कोविड वैक्सीनेशन सेंटर को सर्च किया है. गूगल की Near me सर्च में आप अपने आस-पास की चीजें खोज सकते हैं. भारतीय ने साल 2022 में सबसे ज्यादा कोविड वैक्सीनेशन सेंटर खोजे, इसके बाद स्विमिंग पूल नियर मी, टर पार्क नियर मी, मूवीज नियर मी, इसके अलावा इस सूची में घूमने-फिरने की कई जगहें शामिल थीं. गौर करने वाली बात ये है कि यह पिछले साल की खोजों के विपरीत था जिसमें "कोविड टेस्ट नियर मी", "ऑक्सीजन सिलेंडर नियर मी", और "कोविड हॉस्पिटल नियर" शामिल थे.

 

Read more!

RECOMMENDED