नेशनल कमिंग आउट डे (एनसीओडी) एलजीबीटीक्यू कम्युनिटी के लिए अवेयरनेस और सेलिब्रेशन का दिन है. इसे हर साल 11 अक्टूबर को मनाया जाता है. इसका मकसद गे, लेस्बियन, बासेक्सुअल, ट्रांसजेंडर लोगों को खुलकर जीने के लिए प्रोत्साहित करता है. इस दिन को सेलिब्रेट करने का मकसद है ये जाहिर करना कि एलजीबीटीक्यू लोग हर जगह हैं.
अमेरिका में भले ही एलजीबीटीक्यू लोगों के हित में कई तरह के कानून बनाए गए हैं लेकिन फिर भी जब समलैंगिकता, ट्रांसफोबिया या जेंडर आइडेंटिटी की बात आती है तो इन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस साल फ्लोरिडा, टेनेसी, टेक्सास जैसे कई स्टेट्स में सैकड़ों एलजीबीटीक्यू विरोधी बिल पेश किए गए हैं. ऐसे में नेशनल कमिंग आउट डे का का महत्व पहले और कहीं ज्यादा बढ़ जाता है.
नेशनल कमिंग आउट डे का उद्देश्य क्या है?
नेशनल कमिंग आउट डे एलजीबीटीक्यू लोगों को अपनी प्रामाणिक पहचान दूसरों के साथ शेयर करने और ऐसा करने वाले दूसरे एलजीबीटीक्यू लोगों को प्रोत्साहित करने और उनका समर्थन करने के लिए प्रोत्साहित करता है. इसका लक्ष्य एलजीबीटीक्यू अवेयरनेस और विजिबलिटी पैदा करना है.
नेशनल कमिंग आउट डे की शुरुआत कब हुई?
नेशनल कमिंग आउट डे 11 अक्टूबर 1988 को एलजीबीटीक्यू कार्यकर्ता रॉबर्ट इचबर्ग और जीन ओ'लियर ने शुरू किया था. इस कपल ने लेस्बियन और समलैंगिक अधिकारों के लिए वाशिंगटन में 1987 मार्च की फर्स्ट एनिवर्सरी का सम्मान करने के लिए ये तारीख चुनी. एलजीबीटीक्यू इतिहास में ये एक ऐतिहासिक घटना थी. इचबर्ग ने 1993 में दिए एक इंटरव्यू में में कहा था, "ज्यादातर लोग सोचते हैं कि वे किसी भी समलैंगिक या लेस्बियन को नहीं जानते हैं, लेकिन वास्तव में वे हमारे रही बीच हैं. यह जरूरी है कि हम बाहर आएं और लोगों को बताएं कि हम कौन हैं और उन्हें उनके डर से आजादी दिलाएं.
प्राइड मंथ की तरह नेशनल कमिंग आउट डे को भी एलजीबीटीक्यू कम्युनिटी अपनी आजादी के दिन के रूप में मनाते हैं.
क्या है LGBTQ का मतलब
L - लेस्बियन. यानी एक महिला या समान लिंग के प्रति आकर्षण.
G - ‘गे’. एक पुरुष का समान लिंग के प्रति आकर्षण.
B - ‘बाईसेक्सुअल’. जब किसी पुरुष या औरत को मर्द और औरत दोनों से ही प्यार हो.
T- ‘ट्रांसजेंडर’. यानी वो लोग जिनका शरीर पैदा होते समय कुछ और था और वह बड़ा होकर खुद को अलग महसूस करने लगे.
Q- ‘क्वीयर’ ऐसे लोग जो न तो अपनी पहचान तय कर पाए हैं न ही शारीरिक चाहत.
(गुड न्यूज टुडे चैनल को WhatsApp पर फॉलो करें)