चीन में सोशल मीडिया पर एक नया ट्रेंड छाया हुआ है, जिसे GenZ महिलाएं फॉलो कर रही हैं. लेकिन इसे देखकर बुजुर्ग हैरान हैं. "प्री-सेट मैटरनिटी फोटोशूट" ट्रेंड में युवा, अविवाहित महिलाएं नकली बेबी बंप पहनकर मैटरनिटी फोटो खिंचवा रही हैं. वो भी तब, जब उन्होंने फैमिली प्लानिंग के बारे में सोचना भी शुरू नहीं किया है.
इस अनोखे क्रेज ने चीन की सिंगल महिलाओं के लिए शादी और मैटरनिटी जैसे जीवन के बड़े पड़ावों की परिभाषा ही बदलकर रख दी है. महिलाओं का कहना है कि वे जवान रहते हुए अपनी सुंदरता और व्यक्तिगत पहचान का जश्न मनाना चाहती हैं.
सांस्कृतिक मान्यताओं को हिला देने वाला ट्रेंड
परंपराओं में डूबे देश में, जहां "अविवाहित लेकिन प्रेग्नेंट" होने का विचार कभी वर्जित माना जाता था, इस ट्रेंड ने लोगों को चकित कर दिया है. ऐतिहासिक रूप से, चीन ने शुरू से ही पारंपरिक पारिवारिक ढांचों को तवज्जो दी है. लेकिन GenZ महिलाएं अब अपनी बोल्डनेस से इन मान्यताओं को चुनौती दे रही हैं.
यह कैसे शुरू हुआ
बता दें, इस ट्रेंड को सबसे पहले मेइज़ी गिगी नामक एक पॉपुलर इंफ्लुएंसर ने शुरू किया था. हुनान की रहने वाली इस इंफ्लुएंसर के सोशल मीडिया पर 5.7 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. 13 अक्टूबर को, उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने प्री-सेट मैटरनिटी फोटोशूट दिखाया.
नकली बेबी बंप पहने हुए, उन्होंने आत्मविश्वास से पोज दिया और कहा, “जब तक मैं पतली हूं, तब तक मैंने नकली बेली पहनकर मैटरनिटी फोटो खिंचवा ली है. इसमें मेरी बेस्ट फ्रेंड ने भी मेरा साथ दिया है!”
वीडियो में, एक फोटोग्राफर उनके आउटफिट को एडजस्ट कर रहा है, जबकि दूसरा व्यक्ति नकली बेली को सही से सेट कर रहा है. यह पोस्ट तुरंत वायरल हो गई, फैंस लगातार कमेंट सेक्शन में तारीफें करते रहे.
एक फॉलोअर ने लिखा, “मैंने कुछ नया सीखा! मैं भी नकली बेली खरीदकर पतले रहते हुए मैटरनिटी फोटो खिचवाऊंगी!”
प्री-सेट फोटोशूट्स की बढ़ती लोकप्रियता
यह ट्रेंड तेजी से एक बड़े आंदोलन में बदल गया है. कई महिलाएं अब अपनी प्री-सेट मैटरनिटी फोटो ऑनलाइन साझा कर रही हैं. इनमें से कुछ महिलाएं केवल 20 साल की हैं.
एक महिला, जो अब 26 साल की है, ने खुलासा किया कि उन्होंने अपना मैटरनिटी शूट 23 साल की उम्र में ही कर लिया था. उन्होंने कहा, “मैं शादीशुदा नहीं थी, लेकिन मैं यह सुनिश्चित करना चाहती थी कि जब समय आए, तो मेरे पास अपनी खूबसूरत तस्वीरें हों.” इसी तरह, एक अन्य युवती ने लिखा कि उन्होंने 22 साल की उम्र में ही अपनी शादी की तस्वीरें खिंचवा ली थीं, उन्हें डर था कि 30 तक उनके चेहरे पर झुर्रियां आ जाएंगी.”
इन शूट्स को आसान बनाने का काम कर रहे हैं ऑनलाइन स्टोर्स में उपलब्ध नकली बेबी बंप. ये प्रॉस्थेटिक्स अलग अलग शेप में आते हैं. कई महिलाओं के लिए, ये फोटोशूट्स समय को थामने जैसा है.
ट्रेंड को लेकर हो रहा विवाद
हालांकि, इस ट्रेंड को कुछ लोग सपोर्ट कर रहे हैं तो वहीं कुछ इसकी आलोचना कर रहे हैं. आलोचकों को चिंता है कि ऐसे फोटोशूट्स बॉडी इमेज को लेकर चिंता बढ़ा सकते हैं. खासकर उन महिलाओं के लिए जो प्रेग्नेंसी के समय में नेचुरल बॉडी चेंज से जूझ रही हैं. उनका कहना है कि प्रेगनेंसी एक बदलाव की यात्रा है, और इसे सोशल मीडिया के बनाए गए ब्यूटी स्टैंडर्ड की वजह से खराब नहीं किया जाना चाहिए
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यह ट्रेंड दिखाता है कि सोशल मीडिया सुंदरता और वैल्यूज को किस तरह से बदल सकती है. यह खेल जैसा दिख सकता है, लेकिन यह कुछ महिलाओं पर गहरी छाप छोड़ सकता है.