Green Flag वाले व्यक्ति को ढूंढने के लिए महिला ने इंटरनेट से मांगी मदद, आप भी जान लें क्या होता है ये और कैसे ढूंढे जाते हैं ऐसे लड़के

ग्रीन फ्लैग वाले लोग वो होते हैं जो डेटिंग के दौरान आपके साथ अच्छा बर्ताव करते हैं. वे दयालु, प्यार करने वाले, देखभाल करने वाले और समझने वाले होते हैं. वहीं रेड फ्लैग वाले वे लोग होते हैं जिनसे आप दूर रहना चाहते हैं.

Relationship Tips
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST
  • वायरल हो रहा ट्वीट
  • एक्स पर मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली 

जब डेटिंग की बात आती है तो ग्रीन फ्लैग और रेड फ्लैग जैसे शब्द Gen-Z की भाषा का हिस्सा होते हैं. ग्रीन फ्लैग वे लोग हैं जो डेटिंग के दौरान आपके साथ अच्छा बर्ताव करते हैं. वे दयालु, प्यार करने वाले, देखभाल करने वाले और समझने वाले होते हैं. इस बीच, रेड फ्लैग वाले वे लोग हैं जिनसे आप दूर रहना चाहते हैं. वे आपको नीचे दिखाते हैं, आपकी बेज्जती करते हैं, इसकी परवाह नहीं करते कि वे आपकी भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं और आपको कुछ भी गलत कहने से पहले नहीं सोचते हैं. 

वायरल हो रहा ट्वीट

इसी को लेकर एक्स पर एक ट्वीट वायरल हो रहा है. इसमें एक्स यूजर लोगों से यह बताकर उसकी मदद करने के लिए कहा कि उसे ग्रीन फ्लैग वाले लोग कैसे मिलेंगे? यूजर ने लिखा, "जिन महिलाओं की शादी ग्रीन फ्लैग वाले पुरुषों से हुई है/डेटिंग कर रही हैं, आप उनसे कहां और कैसे मिलीं और आपको कब तक एहसास हुआ कि वे ग्रीन फ्लैग हैं?" 

एक्स पर मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली 

इसके जवाब में कई महिलाओं ने ट्वीट के नीचे अपनी स्टोरीज शेयर की. महिलाओं ने बताया कि कैसे उन्हें अपने ग्रीन फ्लैग वाले बॉयफ्रेंड मिले. हालांकि, कुछ सोशल मीडिया यूजर ने उस महिला को तुरंत जज करते हुए कहा कि वे खुद पर भी काम करें. यूजर ने लिखा, "केवल ग्रीन फ्लैग ही ग्रीन फ्लैग को पहचानते हैं इसलिए पहले खुद पर काम करें."

कौन होते हैं ग्रीन फ्लैग वाले लोग?

दरअसल, ग्रीन फ्लैग वाले लोगों में कई तरह के गुण होते हैं, जिन्हें देखकर आप पहचान सकते हैं कि वह ठीक है या नहीं- 

1. क्लियर कम्युनिकेशन 

व्यक्ति आपके साथ क्लियर कम्युनिकेशन कर रहा है या नहीं ये सबसे ज्यादा जरूरी है. क्या व्यक्ति तब कॉल या टेक्स्ट करता है जब आप उसे कहते हैं? या फिर वह खुद अपनी तरफ से एफर्ट लगाकर आपके बात करता/करती है. साथ ही लड़ाई होने पर क्या वे चुप रहना चुनते हैं या फिर उसे सुलझाने के लिए आप से बात करते हैं. 

2. आपको समझने वाला 

जब कोई व्यक्ति अपने बारे में जानकारी शेयर करता है तो आपको उसके बारे में कई बातें पता चलती हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप भी उससे चीजें शेयर करें. इससे वे भी आपको समझेंगे. किसी रिश्ते की शुरुआत विश्वास बनाने और यह पता लगाने से होती है कि उनके आने से पहले आपकी लाइफ कैसी थी या उसमें कौन-कौन था.

3. एक जैसी एथिकल वैल्यू और रुचियां

जब आप दोनों एक जैसे एथिकल वैल्यूज शेयर करते हैं तो चीजें थोड़ी आसान हो जाती हैं. आप दोनों ही विषयों पर गहराई से विचार करने के लिए तैयार हों, ईमानदार हों और साथ ही दोनों आपस में तालमेल बिठाते हैं या नहीं, ये सब जरूरी होता है. 

4. बाउंड्री की रिस्पेक्ट 

ग्रीन फ्लैग होने की सबसे बड़ी क्वालिटी है कि वह आपकी बॉउंड्री या आपकी सीमाओं को समझता हो. विचारशील और जागरूक हो साथ ही आपके ऊपर किसी भी चीज को लेकर दबाव न डालता हो. 


 

Read more!

RECOMMENDED