गोल्ड के हॉटपॉट में खाना खाते हुए महिला ने शेयर किया वीडियो, लोग बोले- इस बर्तन से तो बस पैसों की खुशबू ही आ सकती है

दक्षिणी चीन में एक महिला ने एक लग्जरी प्योर गोल्ड के हॉटपॉट में खाते हुए अपना वीडियो पोस्ट किया है. इस हॉटपॉट का वजन 1 किलो है और इसकी कीमत 700,000 युआन (यूएस $ 97,000) है.

प्योर गोल्ड हॉटपॉट/Image: AI
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST
  • गोल्ड के हॉटपॉट में खाना खा रही महिला
  • वीडियो देखकर मिला एक और ऑर्डर

सोने के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बीते एक महीने में सोने की कीमतों में 6 फीसदी से ज्यादा का इजाफा हुआ है. लेकिन लगता है सोने की बढ़ती कीमतों का इस महिला पर कोई असर नहीं पड़ रहा है. लोग जहां 10 ग्राम सोना लेने में दस बार सोच रहे हैं वहीं ये महिला सोने के बर्तन में खाना खाकर लोगों को जला रही है.

गोल्ड के हॉटपॉट में खाना खा रही महिला
दरअसल, दक्षिणी चीन में एक महिला ने एक लग्जरी प्योर गोल्ड के हॉटपॉट में खाते हुए अपना वीडियो पोस्ट किया है. इस हॉटपॉट का वजन 1 किलो है और इसकी कीमत 700,000 युआन (यूएस $ 97,000) है. हालांकि इस महिला की खुद की गोल्ड की होलसेल शॉप है. महिला का कहना है कि ये हॉटपॉट खासतौर पर ऑर्डर देकर बनवाया गया है. महिला ने अपनी शॉप के विज्ञापन के लिए वीडियो बनाया था.

वीडियो देखकर मिला एक और ऑर्डर
महिला ने कहा, यह पहली बार है जब हमें सोने के बर्तन बनाने का ऑर्डर मिला है, हमें आमतौर पर ज्वैलरी के ऑर्डर ही मिलते हैं. वीडियो देखकर महिला को एक दूसरे कस्टमर से भी 500 ग्राम का गोल्डन डूरियन बनाने का ऑर्डर मिला है. महिला का कहना है कि सोने का हॉटपॉट आपके खाने का स्वाद नहीं बदल सकता है. बेशक यह देखने में सुंदर लगे.

लोगों ने लिए मजे
एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, अमीर लोगों के भी पैसे खर्च करने के अलग-अलग तरीके होते हैं. एक यूजर ने लिखा, इस बर्तन में उबले हुए पानी से भी पैसे की खुशबू आएगी. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, अगर खाना बर्तन में चिपक जाए तो क्या होगा? मैं इसे साफ करने के लिए स्क्रबिंग स्पंज का इस्तेमाल करने की हिम्मत भी नहीं कर पाऊंगा. एक यूजर ने लिखा, मुझे डर है कहीं सोना पिघल गया तो क्या होगा?

Read more!

RECOMMENDED