जल ही जीवन है...ये लाइन तो आपने खूब पढ़ी होगी... और ये बात सच भी है कि पानी के बिना जिंदा रह पाना संभव नहीं है. लेकिन तब क्या हो जब किसी इंसान को पानी से ही एलर्जी हो जाए. सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन ब्रिटेन की एक महिला को पानी से एलर्जी है. जिन लोगों को पानी से एलर्जी होती है उन्हें एक्वाजेनिक अर्टिकेरिया (Aquagenic Urticaria) नाम की दुर्लभ बीमारी होती है.
Kendall को है पानी से एलर्जी
ब्रिटेन की इस महिला का नाम Kendall Bryce है और वो 25 साल की है. कभी बारिश में फंस जाने या नहाने पर इस महिला को ऐसा फील होता है जिसे उसका शरीर जल रहा हो. जब भी Bryce पानी के संपर्क में आती है तो उसकी स्किन सूज जाती है और पित्ती निकलने लगती है. इसमें रोगी का पूरा शरीर खुजली और जलन से लाल होने लगता है.
नहाना-खाना भी हुआ मुश्किल
Bryce फिलहाल गर्भवती हैं, उनका जीवन स्ट्रगल से भरा हुआ है क्योंकि व नहाने खाने या हाथ धोने के लिए जैसे ही पानी छूती हैं, उन्हें बहुत दर्द होता है. यहां तक कि जब वह पानी पीती हैं तब भी उन्हें "जलन" का एहसास होता है. डॉक्टरों के पास इस बीमारी का फिलहाल कोई इलाज नहीं है और इसलिए वह दर्द में अपना जीवन जीने के लिए मजबूर हैं.
वीक में दो दिन भी नहाना हुआ मुश्किल
केंडल कहती हैं, “यह असल में हर दिन का स्ट्रगल है. दर्द इतना असहनीय होता है कि इसकी वजह से मैं सप्ताह में केवल दो बार ही नहा पाती हूं, इसलिए मुझे लगातार चिंता रहती है कि मुझसे बदबू आ रही है. मेरा जीवन मौसम से तय होता है क्योंकि मुझे बारिश से बचना होता है और यहां तक कि गर्म उमस भरे दिनों से भी. अगर बारिश हो रही है या बारिश होने वाली है तो घर पर ही रहती हूं.''
केंडल का जीना हुआ मुश्किल
केंडल बताती हैं, “मैं अपने एक साल के बेटे को कभी नहला नहीं पाई. मेरी मां को मेरे लिए यह करना पड़ता है और जब मैं पानी पीती हूं तो मेरा गला भी जलने लगता है. केंडल का कहना है कि पिछले कुछ सालों में दर्द इतना बढ़ गया है कि उनकी जीना मुश्किल हो जाता है. जब यह शुरू हुआ तो ऐसा महसूस होता था जैसे मेरे पूरे शरीर पर बिच्छू डंक मार रहा हो लेकिन अब लगता है जैसे किसी ने मेरे शरीर पर लाइटर जला दिया हो.''