World's Fattest Cat died: दुनिया की सबसे मोटी बिल्ली ने कहा अलविदा, निधन से फैन्स हुए दुखी, इस कारण हुई मौत

दुनिया की सबसे मोटी बिल्ली, क्रम्ब्स की मौत से हर कोई हैरान है. क्रम्ब्स वेटलॉस डाइट पर थी जिससे उसका वजन 7 पाउंड तक कम हो गया था लेकिन फिर भी इसका निधन हो गया.

Crumbs (Photo: Instagram/@matroskin_prm)
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 30 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

दुनिया की सबसे मोटी बिल्ली, क्रम्ब्स का निधन हो गया है. इस रूसी बिल्ली का वजन 17 किलोग्राम था. रूसी भाषा में क्रम्ब्स का नाम 'क्रोशिक' था. इस बिल्ली को एक अस्पताल के बेसमेंट से रेस्क्यू किया गया था. और कुछ समय पहल इसे वजन कम करने के लिए डाइट पर रखा गया था. 

न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, क्रम्ब्स बिस्कुट, स्क्रैप्स और सूप अपनी डाइट में ले रहा था, जिसके कारण उसका वजन 38 पाउंड (17 किलोग्राम) तक बढ़ गया था. इस वायरल बिल्ली को पर्म के एक विशेष पशु चिकित्सा केंद्र में रखा गया था. यहां उसका सात पाउंड वजन कम हुआ. अब इस बात पर चर्चा है कि आखिर क्रम्ब्स के निधन का कारण क्या है. 

ट्यूमर से हुई मौत 
पशु चिकित्सकों ने पाया कि क्रम्ब्स को ट्यूमर था जिसके बारे में उन्हें पहले नहीं पता चल सका. हालांकि, डॉक्टरों को संदेह था कि उसका मोटापा खाने के कारण नहीं है बल्कि किसी बीमारी के कारण है. क्रम्ब्स का इलाज करने वाले मैट्रोस्किन कैट शेल्टर की मालिक गैलियाना मोरे के अनुसार, ट्यूमर के कारण कई अंग नष्ट हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि बीमार होने पर बिल्लियां अक्सर लक्षण छिपाती हैं, बहुत देर हो जाने पर ही समस्या का खुलासा होता है.

बिल्लियां हमेशा आखिर तक बीमारी से लड़ती हैं  और अपनी बीमारी नहीं दिखाती हैं. क्रम्ब्स को सांस की कोई तकलीफ़ नहीं थी, पाचन संबंधी कोई समस्या नहीं थी. उनका कहना है कि अगर उन्हें क्रम्ब्स की बीमारी के बारे में पता होता तो वे मदद कर पाते. क्रम्ब्स के कई केयरटेकर उसके निधन से बहुत दुखी हैं.  

हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि घरेलू बिल्लियों का वजन 10 पाउंड से अधिक नहीं होना चाहिए, हालांकि यह नस्ल के अनुसार अलग-अलग हो सकता है. क्रम्ब्स का वज़न इतना अनहेल्दी हो गया था कि चलना भी उनके लिए एक चुनौती बन गया था. 

 

Read more!

RECOMMENDED