जोमैटो के को-फाउंडर दीपिंदर गोयल और उनकी पत्नी ग्रेशिया मुनोज दिन पहले एक दिन के लिए फूड डिलीवरी एजेंट बने थे. अब उसी दिन का एक्सपीरियंस उन्होंने द ग्रेट इंडियन कपिल शो में शेयर किया है.
दरअसल, गुरुग्राम में पिछले महीने, दीपिंदर गोयल और ग्रेशिया मुनोज ने जोमैटो के फूड ऑर्डर डिलीवर किए, और इसके कई वीडियो भी शेयर किए. शो में, ग्रेशिया को जिया गोयल के नाम से इंट्रोड्यूस किया गया, जिनसे दीपिंदर गोयल ने इस साल फरवरी में शादी की थी. दोनों ने जोमैटो की लाल टी-शर्ट पहनकर एक जैसे लुक में अपनी तस्वीरें शेयर कीं.
देखते रह जाते थे लोग
ग्रेशिया द्वारा ऑर्डर डिलीवर करने पर ग्राहकों की प्रतिक्रिया के बारे में बात करते हुए, दीपिंदर गोयल ने होस्ट कपिल शर्मा को बताया कि उन्हें देखकर कई लोग हैरान रह गए थे. जब ग्रेशिया ने अपने हाथों से उन्हें खाना दिया तो सब अचंभित थे. दीपिंदर ने कहा, "जब जिया ग्राहक को ऑर्डर डिलीवर करती हैं, तो वे बस उन्हें देखते ही रह जाते हैं. यह मजेदार था.”
डिलीवरी पार्टनर्स की परेशानियों का पता चला
दीपिंदर और ग्रेशिया खुद एक दिन के लिए डिलीवरी पार्टनर बने, तो उन्हें अपने डिलीवरी पार्टनर्स के संघर्षों और चुनौतियों का सही मायने का पता चला. दीपिंदर के मुताबिक उन्हें इससे ये पता चला कि उनके डिलीवरी पार्टनर रोजाना ट्रैफिक, कस्टमर से बातचीत और टाइम मैनेजमेंट जैसी चुनौतियों से कैसे निपटते हैं.
द ग्रेट इंडियन कपिल शो पर उन्होंने कहा, “हम इस अनुभव को खुद महसूस करना चाहते थे कि हमारे डिलीवरी पार्टनर्स हर दिन किन-किन स्थितियों का सामना करते हैं. यह हमारे लिए एक नई सीख थी और ग्राहकों के लिए भी.”
ग्राहकों के रिएक्शंस
जब दीपिंदर और ग्रेशिया ने डिलीवरी एजेंट बनकर फूड डिलीवरी का काम किया तो ग्राहकों ने बेहद अलग-अलग रिएक्शंस दिए. ग्रेशिया को देखते ग्राहकों के चेहरे पर चौंकने और मुस्कुराने के भाव थे, जिसने इस पूरे अनुभव को और दिलचस्प बना दिया.
दीपिंदर कहते हैं, “ग्रेशिया को काफी लोगों ने सराहा. कुछ लोग तो उससे पूछने लगे कि वह क्यों ये कर रही है और वे घर पर आराम से क्यों नहीं रहती.”
शो के आए दूसरे कई मेहमान
इस सप्ताह द ग्रेट इंडियन कपिल शो में केवल दीपिंदर गोयल ही नहीं, बल्कि एक और पॉपुलर कपल, इन्फोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी, प्रसिद्ध लेखिका और समाजसेवी सुधा मूर्ति भी नजर आएंगी. 78 साल के नारायण मूर्ति, भारतीय आईटी इंडस्ट्री के दिग्गज हैं और उनकी पत्नी सुधा मूर्ति, एक सांसद, लेखिका, और सोशल एक्टिविस्टहैं. शो में इस कपल ने भी अपने शुरुआती दिनों की कुछ यादें ताज़ा कीं.
नारायण मूर्ति ने बताया कि सुधा से मिलने के बाद उनकी जिन्दगी में जैसे एक नई ताजगी आ गई. कपिल शर्मा के सवाल पर कि क्या उन्हें पहली मुलाकात से ही सुधा जी के साथ जीवन बिताने का एहसास हो गया था, नारायण मूर्ति ने कहा, “जब वह हमारे घर आईं, तो उनके साथ एक नई ऊर्जा और ताजगी थी. मुझे लगा कि वह मेरे जीवन में बहुत बैलेंस लेकर आएंगी.”