इस महिला की सूझबूझ और सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया और सैकड़ों लोगों की जान बच गई. 70 साल की चंद्रावती मंगलुरु में मंदारा इलाके के पास रहती हैं. इन्होंने लाल कपड़ा दिखाकर इधर से गुजर रही एक ट्रेन को रुकवाया और हादसे से बचा लिया. दरअसल मंगलुरु में पाडिल-योकट्टे रेलवे लाइन पर एक पेड़ पटरियों पर गिर गया था. चंद्रावती ने पेड़ को पटरी पर गिरते देखा, तो उन्हें खतरे का अंदेशा हुआ और लगा कि इसके चलते बड़ी दुर्घटना हो सकती है.
A big accident was averted due to the sensibility and vigilance of this woman and hundreds of lives were saved. 70-year-old Chandravati lives near Mandara area in Mangaluru. By showing a red cloth, he stopped a train passing by and saved it from an accident. In fact, a tree had fallen on the tracks on the Padil-Yoktay railway line in Mangaluru. When Chandravati saw the tree falling on the track, she sensed the danger and felt that due to this a big accident could happen.