अलवर में 1947 से चली आ रही बाबा ठाकुर दास एंड संस की शॉप पर कमाल का मिल्क केक मिलता है. ये दुकान अलवर की मशहूर कलाकंद के लिए जानी जाती है. इसका स्वाद जितना बेजोड़ है, इस मिठाई को बनाने की कहानी भी उतनी ही दिलचस्प है.